चीन (China) से शुरू हुआ कोरोनावायरस (Coronavirus) धीरे-धीरे भारत में भी पैर पसारने लगा है. भारत में अब तक करीब 29 लोग कोरोनावायरस की चपेट में आ चुके हैं. हाल ही में कोरोनावायरस को लेकर भारतीय फिल्म डायरेक्टर और प्रोड्यूसर राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) ने ट्वीट किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. अपने ट्वीट में उन्होंने कहा कि भारत में अगर कोरोनावायरल के कम केस हैं तो मतलब कोरोनावयरस को भारतीय ज्यादा पसंद नहीं आए. कोरोनावायरस को लेकर राम गोपाल वर्मा का ट्वीट खूब वायरल हो रहा है, साथ ही लोग इसपर जमकर रिएक्शन भी दे रहे हैं.
तापसी पन्नू की 'थप्पड़' का छठे दिन रहा ऐसा प्रदर्शन, कमाए इतने करोड़
If there are much lesser number of cases in India , it either means we are just plain lucky or that coronavirus doesn't like Indians much
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) March 4, 2020
अपने ट्वीट में राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) ने कोरोनावायरस (Coronavirus) पर रिएक्शन देते हुए लिखा, "अगर यहां भारत में कम से कम केस हैं तो इसका यह मतलब हो सकता है कि या तो हम भाग्यशाली हैं या तो कोरोनावायरस ने भारतीयों को ज्यादा पसंद नहीं किया." इसके अलावा राम गोपाल वर्मा ने एक और ट्वीट किया है. अपने इस ट्वीट में उन्होंने लिखा, "अभी से करीब 2 महीने पहले ही लोग आपको छींकने पर आशीर्वाद दिया करते थे. और अब वो अपनी जान बचाने के लिए ही भाग जाते हैं."
Till just 2 months ago people used to bless you, when u sneeze and now THEY RUN FOR THEIR LIVES
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) March 5, 2020
बता दें कि कोरोनावायरस (Coronavirus) से जुड़ा भारत में ताजा मामला गुड़गांव का है, जहां Paytm के एक कर्मचारी को जांच में कोरोनावायरस से संक्रमित पाया गया. कंपनी की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि कर्मचारी हाल ही में इटली से छुट्टियां बिताकर लौटा था, जो कोरोनो वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में से एक है. बयान के अनुसार, पेटीएम ने अपने सभी कर्मचारियों को अगले कुछ दिनों के लिए घर से काम करने की सलाह दी है, जबकि कंपनी की गुड़गांव इकाई की सफाई की जा रही है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं