कोरोनावायरस (Coronavirus) का प्रकोप भारत सहित पूरे देश में लगातार बढ़ता जा रहा है. इस महामारी के नए-नए मरीज सामने आ रहे हैं. कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए पीएम मोदी ने बीते दिनों देश में 21 दिनों का संपूर्ण लॉकडाउन लगाया था. बॉलीवुड डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) ने कोरोनावायरस को लेकर बुधवार को एक ऐसा ट्वीट किया, जिससे वो अचानक ही सुर्खियों में आ गए. राम गोपाल वर्मा ने एक के बाद एक लगातार दो ट्वीट किए. उन्होंने पहले ट्वीट में लिखा: "मेरे डॉक्टर ने मुझे बताया कि मेरा कोरोनावायरस का टेस्ट पॉजिटिव आया है."
My doctor just told me that I tested positive with Corona
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) April 1, 2020
बॉलीवुड डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) ने तुरंत बाद अपने अगले ट्वीट में लिखा: "निराश होने के लिए क्षमा करें, लेकिन अब उसने मुझे यह बताया है कि अप्रैल फूल है, यह उसकी गलती है और मेरी नहीं." राम गोपाल वर्मा के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया पर रिएक्शन की बाढ़ आ गई. बता दें कि राम गोपाल वर्मा से मिलता-जुलता पोस्ट साउथ कोरिया के मशहूर सिंगर किंग जे जोंग (Kim Jae Joong) ने भी किया था. हालांकि, काफी विरोध होने के बाद उन्होंने अपने पोस्ट के लिए माफी मांगी.
Sorry to disappoint, but now he tells me it's a April Fool joke it's his fault and not mine
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) April 1, 2020
बता दें कि देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामले बढ़कर गुरुवार को 1,965 हो गए और वहीं इससे अब तक 50 लोगों की जान जा चुकी है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना वायरस से अभी 1,764 लोग संक्रमित हैं. जबकि 150 लोग वे हैं, जिन्हें या तो इलाज के बाद छुट्टी मिल चुकी है या दूसरे देश जा चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 328 नए मामले (कल के दोपहर के आंकड़े के आधार पर) सामने आए हैं. वहीं, पिछले 24 घंटे में 12 लोगों की मौत हुई है. मंत्रालय द्वारा गुरुवार सुबह जारी किए आकंड़ों के अनुसार देश में कोरोना वायरस के नौ नए मामले सामने आए, जिनमें से चार महाराष्ट्र, तीन मध्य प्रदेश और आंध्र प्रदेश तथा पंजाब से एक-एक मामला आया. देश में वायरस से अधिक महाराष्ट्र में 13 लोगों की जान गई.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं