शाहरुख खान की फिल्म 'रईस' के डायरेक्टर राहलु ढोलकिया (Rahul Dholakia) सोशल मीडिया पर अकसर समसामयिक मसलों पर अपनी राय रखते हैं और अब नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) को लेकर ट्वीट किया है. नागरिकता कानून को लेकर बॉलीवुड के कई सितारे इस कानून पर अपनी राय ट्विटर पर पेश कर रहे हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर, जीशान अय्यूब (Zeeshan Ayyub), हुमा कुरैशी (Huma Qureshi), सयानी गुप्ता और संध्या मृदुल समेत कई सितारे इस कानून का विरोध कर रहे हैं. बॉलीवुड सितारों के विरोध को लेकर मंगलवार को ट्विटर पर हैशटैग शेम ऑन बॉलीवुड (#ShameOnBollywood) ट्रेंड कर रहा था. लोग बॉलीवुड और सेलेब्रिटीज को लेकर ट्विटर पर अपनी भड़ास निकाल रहे थे. इसका जवाब राहलु ढोलकिया (Rahul Dholakia) ने अपने ट्वीट में दिया है.
नुसरत जहां ने प्रदर्शनकारियों से की अपील, बोलीं- CAA के विपक्ष में वोट देने के बाद, मैंने...
बोले to anti national, ना बोले to Shame on Bollywood! #BollyBadnaam hua, darling tere liye.
— rahul dholakia (@rahuldholakia) December 17, 2019
अब इसको लेकर फिल्ममेकर ने एक राहुल ढोलकिया (Rahul Dholakia) ने ट्वीट किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. राहुल ढोलकिया ने अपने ट्वीट में लोगों पर निशाना साधते हुए कहा, "बोलो तो राष्ट्र-विरोधी, ना बोलो तो बॉलीवुड पर शर्म, #BollyBadnaam हुआ, डार्लिंग तेरे लिए."
वहीं, बता दें, दिल्ली के सीलमपुर इलाके में नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) के खिलाफ मंगलवार को खूब प्रदर्शन हुआ. भीड़ ने सीलमपुर टी पॉइंट से जाफराबाद टी प्वाइंट के बीच पथराव किया. प्रदर्शनकारियों ने इस दौरान पुलिस चौकी को भी आग के हवाले कर दिया. कई बसों में तोड़फोड़ भी की. इसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. पूरे इलाके में फोर्स तैनात कर दी गई है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं