कोरोनावायरस (Coronavirus) के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए अब पूरे देश को 21 दिनों के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. इस बात की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने राष्ट्र के नाम संबोधन में दी. आज रात 12 बजे से 14 अप्रैल तक पूरा देश के लोग अपने-अपने घरों में रहकर इस खतरनाक वायरस (Covid 19) से मुकाबला करेंगे. पीएम के इस ऐलान के बाद अब बॉलीवुड डायरेक्टर ओनिर (Onir) का रिएक्शन आया है. ओनिर ने एक ट्वीट किया है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
"No One leaves the house" What about groceries , vegetables? Is it 144? https://t.co/8w80p9ORhU
— Onir (@IamOnir) March 24, 2020
बॉलीवुड डायरेक्टर ओनिर (Onir) ने पीएम मोदी (PM Modi) के ऐलान के बाद ट्वीट करते हुए एक बेहद ही जरूरी सवाल पूछा है. उन्होंने लिखा, "कोई भी घर नहीं छोड़ेगा, लेकिन किराने के सामान और सब्जियों का क्या. क्या यह 144 है." ओनिर (Onir Twitter) के इस ट्वीट पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं और खूब कमेंट भी कर रहे हैं.
वहीं, बता दें, पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) के ऐलान से पहले ही कई राज्यों में कर्फ्यू लगा दिया गया था, साथ ही कई राज्यों को लॉकडाउन कर दिया गया था. हालांकि, अब देश पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. वहीं, भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मरीजों की संख्या 500 पार कर गई है. मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक अब तक 519 कोरोना के मरीजों का पता चला है, जबकि 9 लोगों की मौत हो चुकी है. मंगलवार को अब तक 52 नए मामले सामने आ चुके हैं. अच्छी खबर ये है कि 40 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं