विज्ञापन
This Article is From Mar 23, 2020

'जनता कर्फ्यू' में सड़कों पर निकला हुजूम देख बॉलीवुड डायरेक्टर को आया गुस्सा, बोले- पीएम मोदी ने...

बॉलीवुड डायरेक्टर केन घोष (Ken Ghosh) ने जनता कर्फ्यू (Janta Curfew) के दौरान एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें सड़कों पर लोगों का हुजूम देखने को मिल रहा है.

'जनता कर्फ्यू' में सड़कों पर निकला हुजूम देख बॉलीवुड डायरेक्टर को आया गुस्सा, बोले- पीएम मोदी ने...
केन घोष (Ken Ghosh) ने शेयर किया जनता कर्फ्यू (Janta Curfew) का वीडियो
नई दिल्ली:

जनता कर्फ्यू (Janta Curfew) के दौरान शाम पांच बजे सड़कों पर कई जगह लोगों का हुजूम निकला देखने को मिला. कोई रैली निकालता तो कोई शंख बजाता नजर आया. इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर बॉलीवुड डायरेक्टर केन घोष (Ken Ghosh) ने भी शेयर किया है, जो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बड़ी तादाद में सड़क पर लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है. इस वीडियो को साझा कर बॉलीवुड डायरेक्टर केन घोष ने अपना गुस्सा जताया है, साथ ही कहा कि यह वह तरीका नहीं है, जिस तरह से पीएम मोदी ने हमसे आग्रह किया था. 

केन घोष (Ken Ghosh) द्वारा साझा किया गया जनता कर्फ्यू (Janta Curfew) का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है, साथ ही लोग इसपर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं. अपने वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "यह वह तरीका नहीं है, जैसा प्रधानमंत्री चाहते थे कि हम चिकित्सा और आपातकालीन कर्मचारियों को सम्मानित करें." बता दें कि केन घोष के अलावा बॉलीवुड कलाकार ऋचा चड्ढा, ओनिर, रोनित रॉय और पंजाबी सुपरस्टार गिप्पी ग्रेवाल ने भी ऐसे ही वीडियो साझा किये हैं, जिसमें लोग सड़कों पर या तो नाचते या फिर रैली निकालते दिख रहे हैं. 

बता दें कि कोरोनावायरस (Coronavirus) से भारत में अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर कुल 396 पहुंच गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि रविवार को गुजरात, बिहार और महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से मौत के एक-एक मामले सामने आए हैं. इससे पहले कर्नाटक, दिल्ली, महाराष्ट्र और पंजाब में एक-एक मौत हुई थी. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कुल 360 मामलों में 329 का इलाज चल रहा है जबकि 24 लोग ठीक हो चुके हैं या विदेश जा चुके हैं एवं सात लोगों की मौत हुई है.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com