बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) अपने ट्वीट को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. अनुराग कश्यप न सिर्फ समसामयिक मुद्दों पर अपनी राय रखते हैं बल्कि वे ट्रोलर्स को भी करारा जवाब देते हैं. उन्होंने फिर से एक ट्वीट किया, जो खूब सुर्खियां बटोर रहा है. अनुराग कश्यप ने इस बार एक ट्विटर यूजर को जवाब दिया है. अनुराग कश्यप के इस ट्वीट पर खूब रिएक्शन भी आने लगे हैं. वैसे भी इन दिनों वो नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) और देश के माहौल को लेकर खूब ट्वीट कर रहे हैं.
अमिताभ बच्चन ने किया ट्वीट, लिखा- मेरे बेटे, बेटे होने से मेरे उत्तराधिकारी नहीं होंगे...
Bhai Rahul Gandhi se na ho payega ? Usko bolo woh Seoul me hi rahe .. ho sake to Tokyo chala jaye .. yahan uski zaroorat nahin hai .. https://t.co/IdcCNeBbvj
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) 21 दिसंबर 2019
अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने यूजर को जवाब देते हुए लिखा: "भाई राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से ना हो पाएगा? उनको बोलो वो सियोल में ही रहें...हो सके तो टोक्यो जाएं...यहां उनकी जरुरत नहीं है..." अनुराग कश्यप ने इस तरह यूजर के कमेंट पर अपना रिएक्शन दिया है.
इससे पहले शिवम विज नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा था: "दिल्ली पुलिस का अनुमति से इनकार सिर्फ एक बहाना हो सकता है. बहुत से लोग सेक्शन 144 की अवहेलना का विरोध कर रहे हैं. लेकिन कल रविवार है तुम देखो. आप रविवार को राहुल गांधी से काम करने की उम्मीद कैसे करते हैं?" अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने इसी संबंध में यह ट्वीट किया है.
जरीन खान के लेटेस्ट फोटोशूट ने ढाया कहर, नजरें हटाना हुआ मुश्किल - देखें Pics
बता दें कि बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने 16 दिसंबर को ट्वीट पर दोबारा वापसी की थी. अनुराग कश्यप ने इस साल अगस्त में ट्विटर को अलविदा कह दिया था जब उनके परिवार को धमकियां मिलने लगी थीं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं