
नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) को लेकर अभी भी देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन जारी है. खासकर दिल्ली के शाहीन बाग और जामिया जैसे क्षेत्रों में लोग नागरिकता संशोधन कानून को लेकर लगातार विरोधर प्रदर्शन कर रहे हैं. बॉलीवुड कलाकार भी लगातार अपने ट्वीट के जरिए इस मुद्दे पर अपने विचार पेश कर रहे हैं. हाल ही में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर बॉलीवुड डायरेक्टर अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) ने ट्वीट किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा कि अगर तुम्हें लग रहा है कि लाइन में सिर्फ़ मुसलमान खड़े होंगे तो वो गलत है.
सुहाना खान ने कुछ इस तरह सेलिब्रेट किया नया साल, अनन्या पांडे भी साथ आईं नजर...देखें Photos
ये खेल हिंदू मुसलमान का है ही नहीं। ये खेल है तुम्हें महसूस कराने का कि तुम्हारी आने वाली मुसीबत बहुत बड़ी है। तुम्हारी अभी की भूख और बेरोज़गारी से भी बड़ी मुसीबत। वो मुसीबत कभी आएगी ही नहीं लेकिन तुम उस से लड़ते रहोगे। तुम एक भूत से लड़ रहे हो।
— Anubhav Sinha (@anubhavsinha) December 30, 2019
अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) ने ट्वीट में लोगों को संदेश देते हुए लिखा, "अगर तुम्हें लग रहा है कि लाइन में सिर्फ मुसलमान खड़े होंगे तो वो गलत है. नोट की लाइन में तुम भी खड़े थे. इस लाइन में भी तुम ही खड़े होगे उस मुसलमान के ठीक आगे या पीछे." अनुभव सिन्हा के इस ट्वीट ने लोगों का खूब ध्यान खींचा है, साथ ही लोग इसपर जमकर अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं. इसके अलावा अनुभव सिन्हा ने एक और ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, "ये खेल हिंदू मुसलमान का है ही नहीं. ये खेल है तुम्हें महसूस कराने का कि तुम्हारी आने वाली मुसीबत बहुत बड़ी है. तुम्हारी अभी की भूख और बेरोज़गारी से भी बड़ी मुसीबत. वो मुसीबत कभी आएगी ही नहीं लेकिन तुम उस से लड़ते रहोगे. तुम एक भूत से लड़ रहे हो."
तैमूर की बहन इनाया खेमू की क्यूटनेस फिर बनी सुर्खियां, अपने हाथ से जानवर को खाना खिलाती आईं नजर
मैं उन लोगों से हार मान चुका हूँ जो सर झुका कर आँखें बंद कर के तूफ़ान के गुजरने का इंतज़ार कर रहे हैं। काँच तुम्हारे घर के भी टूटेंगे। बारिश तुम्हारे ख़्वाबगाह में भी होगी। याद रखना।
— Anubhav Sinha (@anubhavsinha) December 30, 2019
अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) का नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) को लेकर किया गया ये ट्वीट चर्चा का विषय बना हुआ है. इस ट्वीट के जरिए उन्होंने लोगों को बताया कि यह केवल हिंदू मुसलमान खान ही खेल नहीं है. बता दें कि अनुभव सिन्हा अपने बेबाक विचारों के कारण हमेशा सुर्खियां बटोरते हैं. समसामयिक मुद्दों पर अनुभव सिन्हा अपनी राय भी खूब पेश करते हैं. अपने करियर के दौरान अनुभव सिन्हा ने आर्टिकल 15, मुल्क, तुम बिन और कई दमदार फिल्में डायरेक्टर की हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं