बॉलीवुड कलाकार रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) की गिरफ्तारी को लेकर लगातार ट्वीट पर ट्वीट कर रहे हैं. रिया चक्रवर्ती को नारकोस्टिक कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने तीन दिन की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, इस मामले को लेकर बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) ने सवाल किया है, जिसमें उन्होंने लिखा कि क्या यह मर्डर है? इसके साथ ही अनुभव सिन्हा ने लिखा कि क्या ड्रग्स के सेवन के लिए उन्हें मजबूर किया जा रहा था? सुशांत सिंह राजपूत और रिया चक्रवर्ती से जुड़े इस मामले को लेकर अनुभव सिन्हा का यह ट्वीट खूब सुर्खियां बटोर रहा है, साथ ही लोग इसपर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं.
I have two questions.
— Anubhav Sinha (@anubhavsinha) September 8, 2020
1. Is it Murder?
2. Was he being force administered Narcotic substances?
अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) ने अपने ट्वीट में सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) और रिया चक्रवर्ती से जुड़े मामले पर सवाल करते हुए लिखा, "मेरे दो सवाल हैं. क्या यह मर्डर है? क्या ड्रग्स लेने के लिए उनपर दबाव बनाया गया था?" इसके साथ ही अनुभव सिन्हा ने एक और ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने मामलों को लेकर तीसरा सवाल भी पूछा. फिल्म डायरेक्टर ने लिखा, "क्या मुंबई पुलिस किसी की रक्षा कर रही थी? किसकी? और क्यों?" अनुभव सिन्हा के इन सवालों को लेकर सोशल मीडिया यूजर भी खूब कमेंट कर रहे हैं. बता दें कि फिल्म डायरेक्टर अपने बेबाक विचारों के लिए खूब जाने जाते हैं.
Also
— Anubhav Sinha (@anubhavsinha) September 8, 2020
3. Was Mumbai Police protecting anyone???? Who???? Why??? https://t.co/LCjPhYlAo1
अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) से इतर इस मामले को लेकर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) और तापसी पन्नू जैसे कई कलाकारों ने भी ट्वीट किये हैं. वहीं, मामले में रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी की बात करें तो एक्ट्रेस ने माना कि कुछ मौकों पर उसने भी ड्रग्स लिया. उन्होंने अपने भाई शौविक और सुशांत के साथ ड्रग्स लिया. जानकारी के मुताबिक, एनसीबी ने बताया कि रिया चक्रवर्ती ने गांजे की बड्स सिगरेट के साथ पी थी. वो किसी ड्रग पैडलर के सीधे टच में नहीं थी, लेकिन लॉकडाउन के बाद जब ड्रग्स मिलना बंद हो गया था, तब रिया ने शौविक से कहकर ड्रग्स मंगाया था. रिया ने बताया कि सुशांत बहुत पहले से ड्रग्स लेता आ रहा है और सुशांत के कहने पर उसी के लिए ड्रग्स मंगाया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं