दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election 2020) को लेकर बीते दिन मतदान हो चुके हैं और 11 फरवरी को चुनाव के नतीजे आने वाले हैं. बीते दिन दिल्ली की 70 विधानसभा (Delhi Election) सीटों पर करीब 672 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा. जहां एक तरफ इस चुनाव के जरिए आम आदमी पार्टी (AAP) दोबारा सत्ता में लौटने की कोशिश कर रही है तो वहीं भारतीय जनता पार्टी (BJP) भी सिंहासन पर काबिज होने की पूरी कोशिश कर रही है. इस चुनाव को लेकर बॉलीवुड डायरेक्टर अलंकृता श्रीवास्तव (Alankrita Shrivastava) ने ट्वीट किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. अलंकृता श्रीवास्तव ने अपने ट्वीट में कहा वह चुनाव के नतीजों के लिए प्रार्थना कर रही हैं.
Praying for a resounding victory for clean governance over hate politics.#DelhiWithAAP
— Alankrita Shrivastava (@alankrita601) February 8, 2020
डायरेक्टर अलंकृता श्रीवास्तव (Alankrita Shrivastava) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) को लेकर किये ट्वीट में लिखा, "प्रार्थना कर रही हूं कि नफरत की राजनीति पर एक स्वच्छ शासन की शानदार जीत हो." अलंकृता श्रीवास्तव का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है, साथ ही लोग इसपर जमकर रिएक्शन भी दे रहे हैं. बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कई बॉलीवुड कलाकारों ने ट्ववीट किये थे, जिसमें जीशान अय्यूब, स्वरा भास्कर, तापसी पन्नू, रितेश देशमुख, जावेद जाफरी, अनुभव सिन्हा और अनुराग कश्यप शामिल हैं.
वहीं, दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) की बात करें तो इस बार 51.2 फीसदी मतदान हुए हैं, जो कि साल 2015 के मुकाबले 10 प्रतिशत तक कम है. इस चुनाव के दौरान शाहीन बाग में प्रदर्शन कर रहीं महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और बारी-बारी जाकर मतदान किया. इस चुनाव में जहां कांग्रेस 66 सीटों पर चुनाव लड़ रही तो वहीं बीजेपी ने शहर की 67 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. इसके अलावा आम आदी पार्टी ने कुल 70 सीटों पर चुनाव लड़ा है. इन पार्टियों के अलावा इस बार 148 उम्मीदवार भी इस बार चुनावी मैदान में उतरे हैं.
देखें Video
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं