साल 2022 के पहले चार महीने बीत चुके हैं और पांचवें महीना भी आधा गुजर चुका है. लेकिन बॉक्स ऑफिस से बॉलीवुड के लिए राहत की खबर आती नजर नहीं आ रही है. फरवरी 2022 में कोरोना की लंबी मार के बाद सिनेमाघर खुले थे. यह सिनेमा इंडस्ट्री के लिए राहत की खबर थी. इससे पहले कोरोना काल में ही कंटेंट की वजह से 'पुष्पा' और 'सूर्यवंशी' जैसी फिल्में दर्शकों का दिल जीत चुकी थीं. जब सिनेमाघर फरवरी में खुले तो बाकी फिल्मों के लिए भी उम्मीद जगी. लेकिन साउथ की पैन फिल्मों 'आरआरआर' और 'केजीएफ 2' तथा हिंदी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को छोड़ दिया जाए तो अधिकतर फिल्मों का बहुत बुरा हश्र हुआ. आइए एक नजर डालते हैं पिछले तीन में महीने में रिलीज हुई कुछ फिल्मों और उनकी बॉक्स ऑफिस कमाई पर...
1. जयेशभाई जोरदार
कलाकार: रणवीर सिंह और शालिनी पांडे
डायरेक्टर: दिव्यांग ठक्कर
बजट: लगभग 90 करोड़ रुपये
कमाई: 7.25 करोड़ रुपये (पहला वीकेंड)
2. हीरोपंती 2
कलाकार: टाइगर श्रॉफ, तारा सुतारिया और नवाजुद्दीन सिद्दीकी
डायरेक्टर: अहमद खान
बजट: लगभग 70 करोड़ रुपये
कमाई: 26.50 करोड़ रुपये
3. रनवे 34
कलाकार: अजय देवगन, अमिताभ बच्चन और रकुल प्रीत सिंह
डायरेक्टर: अजय देवगन
बजट: लगभग 65 करोड़ रुपये
कमाई: 25 करोड़ रुपये
4. जर्सी
कलाकार: शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर
डायरेक्टर: गौतम तिन्नानुरि
बजट: लगभग 35-40 करोड़ रुपये
कमाई: 20.50 करोड़ रुपये
5. अटैक पार्ट 1
कलाकार: जॉन अब्राहम और रकुल प्रीत सिंह
डायरेक्टर: लक्ष्य राज आनंद
बजट: लगभग 70 करोड़ रुपये
कमाई: 15 करोड़ रुपये
6. बच्चन पांडे
कलाकार: अक्षय कुमार, अरशद वारसी और कृति सेनन
डायरेक्टर: फरहाद सामजी
बजट: लगभग 160 करोड़ रुपये
कमाई: 50.25 करोड़ रुपये
7. झुंड
कलाकार: अमिताभ बच्चन
डायरेक्टर: नागराज मंजुले, आकाश थोसर और रिंकू राजगुरु
बजट: लगभग 22 करोड़ रुपये
कमाई: 17.25 करोड़ रुपये
8. गंगूबाई काठियावाड़ी
कलाकार: आलिया भट्ट और अजय देवगन
डायरेक्टर: संजय लीला भंसाली
बजट: लगभग 150 करोड़ रुपये
कमाई: 128 करोड़ रुपये
9. बधाई दो
कलाकार: राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर
डायरेक्टर: हर्षवर्धन कुलकर्णी
बजट: लगभग 35 करोड़ रुपये
कमाई: 19.50 करोड़ रुपये
इसे भी देखें : रणवीर के जीवन में दीपिका, उनकी मां और अन्य "नारी शक्तियां"
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं