विज्ञापन
This Article is From Oct 11, 2017

आमिर खान, रणवीर‍ सिंह ने अमिताभ बच्‍चन के लिए दिखाया अपना Fan अवतार

अनिल कपूर ने उन्‍हें बधाई देते हुए लिखा, 'हैप्‍पी बर्थडे अमिताभ बच्‍चन. आप आज भी उतने ही शानदार लगते हैं जितने आप 'सात हिंदुस्‍ताी' के समय लगते थे.'

आमिर खान, रणवीर‍ सिंह ने अमिताभ बच्‍चन के लिए दिखाया अपना Fan अवतार
नई दिल्‍ली: पिछले 40 सालों से फिल्‍मों में एक्टिंग करते आ रहे अमिताभ बच्‍चन के हजारों-लाखों फैन हैं, लेकिन बॉलीवुड के 'मिस्‍टर परफेक्‍शनिस्‍ट' आमिर खान से लेकर रणवीर सिंह तक ने आज उनके जन्‍मदिन पर सोशल मीडिया पर अपनी दीवानगी जगजाहिर कर दी है. जहां रणवीर सिंह ने आज के दिन को 'अमिताभ बच्‍चन डे' कह दिया है तो वहीं आमिर खान ने खुद को पहली बार अपने को-स्‍टार बन रहे अमिताभ बच्‍चन का 'सबसे बड़ा फैन' कह दिया है. आमिर और अमिताभ जल्‍द ही फिल्‍म 'ठग्‍स ऑफ हिंदोस्‍तान' में साथ नजर आने वाले हैं, जो इन दो एक्‍टर्स की पहली साथ वाली फिल्‍म होगी. सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं बल्कि देश के राष्‍ट्रपति और प्रधानमंत्री ने भी पद्म पुरस्‍कर पा चुके अमिताभ बच्‍चन को उनके 75वें जन्‍मदिन की बधाई दी है.

यह भी पढ़ें: Big B के बर्थडे पर कुमार विश्‍वास ने किया ट्वीट, 'हरिवंशराय बच्‍चन के सुपुत्र को बधाई'

आमिर खान ने अपने ट्विटर पर उन्‍हें बधाई देते हुए लिखा, 'भारत के सबसे बड़े महानायक को जन्‍मदिन की ढे़रों बधाई. ईश्‍वर आपको हमेशा स्‍वस्‍थ्‍य, खुश, प्रसन्न, जोश से भरा और उत्‍साही रखे. ईश्‍वर करे आपके सभी ख्‍वाब पूरे हों और आपके सपनों की फहरिस्‍त कभी खत्‍म भी न हो. प्‍यार. आपका सबसे बड़ा फैन, आमिर.'

यह भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन के बारे में पांच ऐसी बातें, जो बहुत कम लोग जानते हैं...
 
वहीं रणवीर ने अमिताभ बच्‍चन के साथ अपना एक खूबसूरत फोटो शेयर किया है.
 
यह भी पढ़ें: Birthday Special: 75 साल Big B के पास हैं इतनी फिल्‍में की 2 सालों तक टाइम ही नहीं...

एवरग्रीन एक्‍टर अनिल कपूर ने उन्‍हें बधाई देते हुए लिखा, 'हैप्‍पी बर्थडे अमिताभ बच्‍चन. आप आज भी उतने ही शानदार लगते हैं जितने आप 'सात हिंदुस्‍ताी' के समय लगते थे.'
 
फिल्‍म 'अमर अकबर एंथनी' के बाद जल्‍द ही फिल्‍म '102 नॉटआउट' में फिर से अमिताभ के साथ काम करने वाले ऋषि कपूर ने भी अमिताभ को बधाई दी.

यह भी पढ़ें: Happy Birthday: ‘जंजीर’ हिट होने से पहले अमिताभ बच्चन ने दी थीं 12 फ्लॉप फिल्में, पढ़ें उनके 10 सीटीमार डायलॉग
 
बॉलीवुड, क्रिकेट और राजनीति से जुड़ी कई हस्तियों ने अमिताभ बच्‍चन को जन्‍मदिन की शुभकामनाएं दी हैं.
 
बता दें कि आज अमिताभ 75 वर्ष के हो गए हैं और अपना जन्‍मदिन मनाने के लिए परिवार के साथ मालद्वीप गए हुए हैं. इस वेकेशन में उनके साथ उनकी पत्‍नी जया बच्‍चन, बेटा अभिषेक, बहू ऐश्‍वर्या और पोती अराध्‍या भी है.

VIDEO: पहली बार रेड कार्पेट पर दिखीं बिग बी की नातिन नव्या नवेली



...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com