विज्ञापन
This Article is From Jul 07, 2018

33 साल के हुए रणवीर सिंह, अनिल कपूर सहित इन बॉलीवुड स्टार्स ने किया विश

आकर्षक, पागल, अत्यधिक प्रतिभाशाली और चीता- बॉलीवुड की हस्तियों ने शुक्रवार को अभिनेता रणवीर सिंह के 33वें जन्मदिन पर उन्हें इन विशेषणों से नवाजा है.

33 साल के हुए रणवीर सिंह, अनिल कपूर सहित इन बॉलीवुड स्टार्स ने किया विश
रणवीर सिंह और अनिल कपूर
नई दिल्ली: आकर्षक, पागल, अत्यधिक प्रतिभाशाली और चीता- बॉलीवुड की हस्तियों ने शुक्रवार को अभिनेता रणवीर सिंह के 33वें जन्मदिन पर उन्हें इन विशेषणों से नवाजा है. रणवीर ने 2010 में रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'बैंड बाजा बारात' से बॉलीवुड में पदार्पण किया था और आगे 'गोलियों की रासलीला राम लीला', 'लुटेरा', 'दिल धड़कने दो', 'बाजीराव मस्तानी' और 'पद्मावत' तक अपने दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं. 

वरिष्ठ अभिनेता अनिल कपूर ने कहा, "चीता. मेरे बच्चे. तुम्हारे आकर्षण से हर कोई रुक जाता है खौफ से देखने लगता है. असाधारण कला से असाधारण शैली और जोशीले व्यवहार से तुम हर चीज पर राज करते हो। जन्मदिन की शुभकामनाएं, रणवीर.. प्यार."

Ranbir VS Ranveer: 'पद्मावत' या 'संजू', किसे मिलेगा बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड? रणबीर ने दिया जवाब
 
गायक अनूप जलोटा ने कहा, "देश की युवा धड़कन को जन्मदिन की शुभकामनाएं जो अपने जादुई प्रदर्शन से हमारा मनोरंजन करने में कभी असफल नहीं रहा, रणवीर सिंह जी." गायक मीका सिंह ने कहा, "विशेष प्रतिभाशाली रणवीर को जन्मदिन की शुभकामनाएं. आओ, धरती के सबसे विनम्र व्यक्ति सिम्बा के जन्मदिन पर सभी लोग डांस करें."

लाइफ के सबसे बड़े सॉन्ग की खुशी में डूबे थे रणवीर सिंह, तभी डायरेक्टर बोले- बहुत खर्चा कर रहा हूं तेरे पे

इनके अलावा अभिनेत्री डायना पेंटी, गायक अंकित तिवारी, विशाल ददलानी, जैकी भगनानी, अमृता खानविलकर, अरमान मलिक, उर्वशी रौतेला, पुलकित सम्राट ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. रणवीर फिलहाल 'सिंबा', 'गली बॉय' और '83' पर काम कर रहे हैं.

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

(इनपुट आईएएनएस से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Ranveer Singh Birthday, Bollywood Celebrity, रणवीर सिंह