आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के विजाग में एलजी पॉलिमर (LG Polymers) इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के केमिकल प्लांट में जहरीली गैस (Vizag Gas Leak) लीक होने से 8 लोगों की जान चली गई. इसकी जानकारी न्यूज एजेंसी एएनआई ने दी है. करीब 200 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस दिल दहला देने वाली त्रासदी को लेकर फिल्मी सितारे भी अपना रिएक्शन दे रहे हैं. साउथ की फिल्मों की सुपरस्टार तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) और रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) ने भी ट्वीट कर इस घटना को लेकर अपनी संवेदनाएं जताई हैं.
Woke up to the horrific news of the #VizagGasLeak.
— Tamannaah Bhatia (@tamannaahspeaks) May 7, 2020
My condolences to everyone who lost their families and wishing a speedy recovery to those hospitalised
तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) ने विजाग गैस लीक (Vizag Gas Leak) की घटना पर ट्वीट किया है, 'जैसे ही मैं जागी विजाग गैस लीक की घटना सुर्खियों में थी. जिन्होंने भी अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति संवेदना और जो अस्पताल में भर्ती हैं उनके जल्द ठीक होने की दुआ करती हूं.'
So sad to about the #VizagGasLeak ! My heart goes to all the people affected by this. I hope measures are taken really soon to get things under control. Stay safe my vizag people
— Rakul Singh (@Rakulpreet) May 7, 2020
रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) ने विजाग गैस लीक (Vizag Gas Leak) पर अपने ट्वीट में लिखा है, 'विजाग गैस लीक पर बहुत दुख है. मेरी संवेदनाएं इस त्रासदी से प्रभावित हुए लोगों के साथ है. हालात को काबू में लाने के लिए जल्द ही कदम उठा लिए जाएंगे. मेरे विजाग के लोगों को सुरक्षित रहो...'
Visakhapatnam: At least seven people have been killed, including a child, and about 120 have been admitted to hospital after styrene gas leak in RR Venkatapuram village today. #AndhraPradesh
— ANI Digital (@ani_digital) May 7, 2020
Read @ANI story | https://t.co/ZejezDyQb5 pic.twitter.com/YSpVBUTzLv
बता दें कि 1961 में हिंदुस्तान पॉलिमर के रूप में स्थापित, कंपनी को दक्षिण कोरिया के एलजी केम (LG Chem) द्वारा लिया गया था और 1997 में एलजी पॉलिमर इंडिया के रूप में नाम दिया गया. यह प्लांट पॉलीस्टाइनिन और एक्सपेंडबल पॉलीस्टायर्न बनाता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं