कोरोनावायरस (Coronavirus) से लड़ने के लिए जहां 22 मार्च रविवार को 'जनता कर्फ्यू (Janta Curfew)' के दौरान शाम 5 बजे डॉक्टरों के लिए लोगों ने तालियां और थालियां बजाई थीं. वहीं, अब जनता उन्हीं डॉक्टरों के साथ दुर्व्यवहार कर रही है. दरअसल, सोशल मीडिया पर लगातार ट्वीट देखे जा रहे हैं कि जो डॉक्टर, नर्स और हेल्थ वर्कर कोरोनावायरस (Covid 19) के मरीजों को देख रहे हैं और सोसाइटियों में किराए पर रह रहे हैं, वहां पर मकान मालिक उन्हें घर में रखने के लिए मना कर रहे हैं और साथ ही उनका यह कहकर उत्पीड़न भी किया जा रहा है कि वह कोरोना (Corona) लेकर अपने घरों में आ रहे हैं. अब इस पर बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) का रिएक्शन आया है.
Dear doctors,
— TheRichaChadha (@RichaChadha) March 24, 2020
Please name and shame your asshole landlords. They need to give you notice before they threaten to evict you. Lawyers, please come to the rescue of doctors.
Thanks. https://t.co/LBxSZLQyvh
एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा (Richa Chadha Twitter) ने एक ट्वीट किया है, जिसमें उनका गुस्सा साफ जाहिर हो रहा है. ऋचा चड्ढा (Richa Chadha Tweet Viral) ने कहा, "प्रिय डॉक्टरों, कृपया मकान मालिकों का नाम दें और उन्हें शर्मिंदा करें. उन्हें आपको घर से बाहर निकालने की धमकी देने से पहले आपको नोटिस देना होगा. वकीलों, कृपया डॉक्टरों के बचाव में आएं. धन्यवाद."
Be kind to doctors.
— TheRichaChadha (@RichaChadha) March 24, 2020
Give them protective gear.
We are safe because of they keep use safe.
ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) ने एक और ट्वीट किया है, इस ट्वीट में उन्होंने लिखा है, "डॉक्टरों के साथ दयालु रहें. उन्हें सुरक्षात्मक सामान दें. हम सुरक्षित हैं क्योंकि वे हमें सुरक्षित रखते हैं." ऋचा चड्ढा के इन दोनों ही ट्वीट पर लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वहीं, बता दें, यह खतरनाक कोरोनावायरस (Coronavirus) लगातार भारत में फैल रहा है और इस वायरस से अब तक 9 लोगों की जान जा चुकी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं