विज्ञापन
This Article is From Mar 23, 2018

बॉलीवुड की पूर्व अभिनेत्री से रेप के आरोप में मुंबई का बिज़नेसमैन गिरफ्तार

मुंबई में बॉलीवुड की एक पूर्व अभिनेत्री ने एक स्थानीय बिज़नेसमैन पर रेप का मामला दर्ज करवाया है.

बॉलीवुड की पूर्व अभिनेत्री से रेप के आरोप में मुंबई का बिज़नेसमैन गिरफ्तार
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली: मुंबई में बॉलीवुड की एक पूर्व अभिनेत्री ने एक स्थानीय बिज़नेसमैन पर रेप का मामला दर्ज करवाया है. जुहू पुलिस स्टेशन पर केस दर्ज किए जाने के बाद मामला क्राइम ब्रांच को सौंप दिया गया, और आरोपी को गुरुवार रात गिरफ्तार कर लिया गया, जिसे शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा. यह ख़बर समाचार एजेंसी ANI ने अपने आधिकारिक ट्विटर एकाउंट पर दी है, तथा विस्तृत जानकारी की प्रतीक्ष है.

फिल्म प्रोड्यूसर करीम मुरानी से सुप्रीम कोर्ट ने रेप केस में मांगा जवाब
 
गौरतलब है कि कुछ ही महीने पहले एक सुपरहिट फिल्म में काम कर चुकी एक नाबालिग अभिनेत्री ने भी दिल्‍ली से मुंबई जाने वाले विमान में अपने साथ छेड़छाड़ किए जाने की शिकायत की थी. अभिनेत्री ने सोशल मीडिया वेबसाइट इंस्टाग्राम पर एक 'वीडियो-स्टोरी' अपलोड कर बताया था कि उनके पीछे बैठे एक शख्स ने उन्हें छेड़ने की कोशिश की थी. विस्तारा एयरलाइन की उड़ान में हुई इस घटना के बारे में बताते हुए वह वीडियो में लगातार रो रही थीं.

 ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com