बॉलीवुड एक्ट्रेस पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) उन कलाकारों में से रही हैं जिन्होंने चुनाव (Lok Sabha Election 2019) के दौरान पीएम मोदी (PM Modi) और बीजेपी (BJP) की खुलकर मुखालफत की थी. पायल (Payal Rohatgi) की ट्विटर टाइम लाइन पर नजर डाली जाए तो समझ आता है कि वह खुलकर सनातन धर्म की वकालत करती हैं. पायल ने एक बार फिर सनतान धर्म की वकालत करते हुए आरक्षण व्यवस्था (Reservation System) पर सवाल उठाए हैं. पायल (Payal Rohatgi) ने एक यूजर के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा कि सनातन धर्म में जाति व्यवस्था थी ही नहीं. पायल के मुताबिक अब तक मैंने जो कुछ भी पढ़ा है उसमें वर्ण व्यवस्था का जिक्र है. जोकि लोगों के हुनर और दिलचस्पी के आधार पर बनाई थी. लेकिन मुगलों और ब्रिटिशर्स ने इस व्यवस्था Reservation System को लोगों के बीच दुश्मनी पैदा करने के लिए इस्तेमाल किया और इसे जाति व्यवस्था में बदल दिया.
Caste System didn't exist in Sanatan Dharm. From what I have read, it was called #Varna System as per expertise of people living at that time. The #Varna system was made #CasteSystem by Mughals & Britishers 2 create animosity between Hindus. Same drama is being played till now???? https://t.co/Uzib7J8w8Z
— PAYAL ROHATGI & Team -BHAKTS of BHAGWAN RAM (@Payal_Rohatgi) May 31, 2019
आंखें खोलने वाली है फिल्म Nakkash की कहानी, आज सिनेमाघरों में हुई रिलीज
दरअसल कांग्रेस (Congress) के अनुसूचित विभाग के प्रमुख डॉ नितिन राउत ने लिखा था कि जिन लोगों को लगता है कि आरक्षण प्रतिभा का हत्यारा है, उन्हें यह समझना चाहिए कि आरक्षण ने उन समूहों को जिंदगी देने की कोशिश की है जो जातीय जमीन पर कुचले जाते रहे हैं और हर वक्त उनका कत्ल किया जाता रहा गया है. नितिन राउत ने इस ट्वीट में पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) हैशटैग का इस्तेमाल किया है. साथ ही उन्होंने पायल तड़वी (Payal Tadvi) हैशटैग का इस्तेमाल किया है. बता दें कि पायल तड़वी (Payal Tadvi) वही युवती है जिसने मुंबई के नायर अस्पताल में जातिसूचक शब्दों से तंग आकर आत्महत्या कर ली थी. छात्रा के परिजनों का आरोप है कि उसकी तीन सीनियर डॉक्टर रैगिंग के नाम पर प्रताड़ित करते थे, वह पायल तड़वी (Payal Tadvi) के लिए जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया करते थे.
जिन लोगों को लगता है कि आरक्षण प्रतिभा का हत्यारा है उन्हें ये समझना चाहिए कि अरक्षणवने उन समूहों को ज़िंदगी देने की कोशिश की जो जातीय अधरों पर हर वक़्त कत्ल की जाती रही।#PayalTadvi #PayalRohatgi #DrPayalTadvi @Dr_Uditrajhttps://t.co/EKjwwcU5YO
— Dr. Nitin Raut (@NitinRaut_INC) May 29, 2019
बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर के ट्वीट में छलका दर्द, बोले- घर कब जाऊंगा...
यह पहला मौका नहीं है जब पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) इस तरह किसी मुद्दे पर खुलकर राय दी हो. चुनाव के दौरान भी रोहतगी कई ज्वलंत मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखती रही हैं. चुनाव के दौरान पायल ने कश्मीर मुद्दे पर अपनी राय रखते हुए एक वीडियो शेयर किया था, जिस पर जमकर बवाल हुआ था. पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) ने कहा था कि भारत में कश्मीरी मुस्लिमों को गुमराह किया जा रहा है. बाबर के चमचों द्वारा. उन्होंने कहा था कि वो हिंदु पीएम से नफरत करते हैं जोकि सबका भला चाहता है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं