नई दिल्ली:
बॉलीवुड के कई ऐसे एक्टर या एक्ट्रेस हैं जो कई सुपरहिट फिल्मों का हिस्सा होने के बाद भी अचानक फिल्मों से दूर हो गए और ऐसे में जब उनकी फोटो सामने आती है तो कई फैन्स को पुराने दिन याद आ जाते हैं. ऐसे ही एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसे देख कर कई फैन्स काफी दंग हैं. यह फोटो हैं अपने जमाने की सुपरहिट एक्ट्रेस रहीं मीनाक्षी शिषाद्री की, जो इन दिनों फिल्मी दुनिया से दूर अपनी ही जिंदगी जी रही हैं. 'हीरो', 'घायल', 'दामिनी', 'घातक', 'शहंशाह', 'तूफान', 'दिलवाला', 'आंधी-तूफान' जैसी एक से बढ़कर एक फिल्मों में अपने अंदाज से छाने वाली मशहूर एक्ट्रेस मीनाक्षी शिषाद्री ने हाल ही में अपने कुछ फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं और उनका यह बदला हुआ रूप फैन्स के लिए काफी चौंकाने वाला है.
मीनाक्षी शिषाद्री ने 1981 में 17 साल की उम्र में टोक्यो (जापान) में हुए 'मिस इंटरनेशनल' कांटेस्ट के लिए भारत का प्रतिनिधित्व किया था. निर्माता निर्देशक सुभाष घई ने मीनाक्षी को फिल्म 'हीरो' में जैकी श्रॉफ के अपोजिट कास्ट किया था और फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुई जिसकी वजह से रातों रात वह सुपरस्टार बन गई. इसके अलावा फिल्म 'दामिनी' में कोर्ट में सच बयां करती मीनाक्षी हर किसी के दिलोदिमाग में छा गई थीं.
मीनाक्षी शिषाद्री पिछले कुछ समय से अपनी कई फोटो ट्विटर पर शेयर करती रही हैं.
बता दें कि मीनाक्षी क्लासिकल डांस की 4 विधाओं भरतनाट्यम, कुचिपुड़ी, कत्थक और ओडिसी में पारंगत हैं. फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह चुकीं मीनाक्षी अब डांस सिखाती हैं. उन्होंने टैक्सास में 'चियरिश डांस स्कूल' नामक कथक और क्लासिकल डांस स्कूल खोला है.
VIDEO: हेमा मालिनी ने दीपिका को बताया आज की ड्रीम गर्ल
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
मीनाक्षी शिषाद्री ने 1981 में 17 साल की उम्र में टोक्यो (जापान) में हुए 'मिस इंटरनेशनल' कांटेस्ट के लिए भारत का प्रतिनिधित्व किया था. निर्माता निर्देशक सुभाष घई ने मीनाक्षी को फिल्म 'हीरो' में जैकी श्रॉफ के अपोजिट कास्ट किया था और फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुई जिसकी वजह से रातों रात वह सुपरस्टार बन गई. इसके अलावा फिल्म 'दामिनी' में कोर्ट में सच बयां करती मीनाक्षी हर किसी के दिलोदिमाग में छा गई थीं.
मीनाक्षी शिषाद्री पिछले कुछ समय से अपनी कई फोटो ट्विटर पर शेयर करती रही हैं.
Cooler weather now. Getting all my jackets out from the closet. pic.twitter.com/ZmZgCVIONp
— Meenakshi Seshadri (@MinaxhiSeshadri) October 27, 2017
Getting ready for autumn. pic.twitter.com/w5Anf6zXTd
— Meenakshi Seshadri (@MinaxhiSeshadri) October 2, 2017
— Meenakshi Seshadri (@MinaxhiSeshadri) September 8, 2017
No makeup every now and then is good for the health. pic.twitter.com/vY1Xg1XkSz
— Meenakshi Seshadri (@MinaxhiSeshadri) July 30, 2017
— Meenakshi Seshadri (@MinaxhiSeshadri) July 27, 2017
— Meenakshi Seshadri (@MinaxhiSeshadri) July 10, 2017
We all dream for our futures. What is a small dream you have?My dream is to write a book. pic.twitter.com/8zUMqocMsw
— Meenakshi Seshadri (@MinaxhiSeshadri) June 17, 2017
बता दें कि मीनाक्षी क्लासिकल डांस की 4 विधाओं भरतनाट्यम, कुचिपुड़ी, कत्थक और ओडिसी में पारंगत हैं. फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह चुकीं मीनाक्षी अब डांस सिखाती हैं. उन्होंने टैक्सास में 'चियरिश डांस स्कूल' नामक कथक और क्लासिकल डांस स्कूल खोला है.
VIDEO: हेमा मालिनी ने दीपिका को बताया आज की ड्रीम गर्ल
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं