
संजय दत्त और लिजा मलिक
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
लिजा मलिक करेंगी डेब्यू
संजय दत्त के साथ दिखेंगी
'टोरबाज' होगी डेब्यू फिल्म
Sanju की मां और बीवी दोनों के ही किरदार निभा रही है ये एक्ट्रेस, जानें कौन है ये...
'टोरबाज' में लिजा एक अफगानी लड़की का किरदार निभा रही हैं. अपने अफगानी रोल के लिए वह बोलीं, ''यह काफी कठिन है. अफगानी भाषा और जिस तरह से बात की जाती है बेहद ही अलग है. मैं इस भाषा की बेसिक सीखने के लिये एक ट्यूटर भी रखा है.'' फिल्म में लिजा भले ही काफी साधारण दिख रहीं हों, लेकिन सचमुच में वह ऑफ कैमरा के सामने काफी स्टाइलिश हैं. उन्होंने कहा, 'दर्शक मुझे हमेशा ग्लैमरस रोल में देखना पसंद करते हैं. हालांकि ''टोरबाज' में मैं किरदार बिना मेकअप का निभा रही हूं. ऐसा इसलिए क्योंकि मेरा किरदार ही कुछ ऐसा है और मैं फिल्म में वास्तविक दिखूं.'
'संजू' की लेटेस्ट फोटो देखकर पहचान नहीं पाएंगे आप, देखें कितना बदल गया Look
बता दें कि संजय दत्त ने जब फिल्म ‘टोरबाज’ की स्क्रिप्ट सुनी थी, तो उन्हें काफी पसंद आई और फिल्म करने के लिए तुरंत हामी भी भर दी थी. इस फिल्म में संजय दत्त सेना के एक अधिकारी की भूमिका निभाएंगे जो 'युद्ध के बच्चों' को उम्मीद की किरण देना चाहता है. ‘टोरबाज’ अफगानिस्तान में स्थित है और यह अफगानिस्तान के आत्मघाती बच्चों की कहानी है जिन्हें इस मान्यता का प्रशिक्षण दिया गया है कि मरने के बाद जन्नत नसीब होती है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं