नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) को लेकर जामिया मिल्लिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) में बीते रविवार मामले ने तब अलग मोड़ लिया, जब पुलिस ने कैंपस के अंदर घुसकर वहां के छात्रों के साथ बर्बरता की. इसके साथ ही पुलिस ने छात्रों को हिरासत में भी ले लिया था. बताया जा रहा है कि जामिया युनिवर्सिटी के प्रशासन की इजाजत के बिना पुलिस ने छात्रों को कैंपस में घुसकर पीटा और उन्हें हिरासत में ले लिया. दिल्ली पुलिस की इस गतिविधि को लेकर चारों तरफ से रिएक्शन आने जारी हैं. यहां तक कि कई बॉलीवुड कलाकारों ने भी दिल्ली पुलिस की इस गतिविधि को शर्मनाक बताया है. हाल ही में इस मामले पर 'सेक्रेड गेम्स' फेम बॉलीवुड एक्ट्रेस कुबरा सैत (Kubbra Sait) ने भी ट्वीट किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
फराह खान नहीं अब सलमान खान ही करेंगे Bigg Boss 13 होस्ट, लेकिन मेकर्स को चुकानी होगी ये कीमत
Shame on the Capital of this country. Shame on the “Protectors” the Police of the capital. #JamiaProtest
— Kubbra Sait (@KubbraSait) December 15, 2019
कुबरा सैत (Kubbra Sait) ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) में जारी विरोध प्रदर्शन के बीच छात्रों के साथ हुई बर्बरता पर ट्वीट करते हुए घटना को शर्मनाक बताया. उन्होंने लिखा, "देश की राजधानी पर शर्म आती है. राजधानी के पुलिस "रक्षकों" पर शर्म आती है." बता दें कि कुबरा सैत का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है, साथ ही लोग इसपर जमकर रिएक्शन भी दे रहे हैं. इस मुद्दे को लेकर बिग बॉस एक्स कंटेस्टेंट तहसीन पूनावाला ने भी ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने जामिया मिल्लिया इस्लामिया के छात्रों का साथ देने की भी बात कही.
बता दें कि बीते दिन जामिया मिल्लिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) में पुलिस ने भीड़ को खदेड़ने के लिए लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े. हालांकि, पुलिस ने छात्रों पर गोलियां चलाने की बात से साफ इनकार किया है. सोशल मीडिया पर इससे जुड़े कई वीडियो वायरल हो रहे हैं जिनमें कथित तौर पर पुलिस गोलीबारी करती हुई नजर आ रही है, विश्वविद्यालय के बाथरूम में घायल छात्र, और लहुलुहान हालत में छात्र दिखाई दे रहे हैं. लेकिन, वहीं दिल्ली पुलिस ने झड़पों के दौरान किसी के हताहत होने की खबरों से इनकार किया है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं