झारखंड में तबरेज अंसारी की भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में बॉलीवुड से भी गुस्से भरे ट्वीट आ रहे हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस गौहर खान (Gauahar Khan) ने तबरेज की हत्या को लेकर देश के दिग्गज नेताओं को घेरा है और गौहर खान (Gauahar Khan) ने अपना गुस्सा निकालते हुए कहा है कि इनके पास वर्ल्ड कप में शिखर धवन की चोट को बड़ा नुकसान बताने के लिए ट्वीट करना जरूरी है लेकिन इस मामले पर खामोशी है. गौहर खान (Gauahar Khan) सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं, और समय-समय पर सामाजिक सरोकार के मसलों पर अपनी राय रखती रहती हैं. गौहर खान के ये ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं.
Will the leaders in power wake up????? What is happening??? Years passing us by n the situation is getting worse ! Even if he was a theif, is this the law?? Is this what his fate should've been ?? #shame #timeToAct please ! Yes Shikhar Dhawans injury is indeed a great loss to the https://t.co/4OD59adJwW
— Gauahar Khan (@GAUAHAR_KHAN) June 24, 2019
बॉलीवुड एक्ट्रेस और बिग बॉस विनर गौहर खान (Gauhar Khan) ने फिल्म डायरेक्टर ओनिर के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए यह बात कही. ओनिर ने ट्वीट में अमेरिका की उस रिपोर्ट का जिक्र किया था जिसमें भारत में अल्पसंख्यकों पर हमले बढ़ने की बात कही गई थी. गौहर खान (Gauahar Khan) ट्वीट में लिखाः 'सत्ता में बैठे नेता जागेंगे? ये हो क्या रहा है? साल दर साल हालात और बदतर होते जा रहे हैं! अगर वह चोर भी था तो क्या यह कानून था? क्या उसका हश्र ये होना चाहिए था? शर्म करो, कुछ करने का समय आ गया है! बेशक मौजूदा विश्व कप में शिखर धवन की चोट बहुत बड़ा झटका है! ट्वीट जरूरी था! ढेर सारे प्रतिष्ठित नेताओं ने ऐसा किया! लेकिन उन लोगों की आवाज कहां है जिन्हें रोज मारा जा रहा है. आपसे प्रार्थना है कि नेता जी आपकी आवाज मायने रखती है. यह लोगों की जिंदगियां बचा सकती है. और मैच तो जीते जा ही रहे हैं! गो इंडिया, जय हिंद.'
Current World Cup ! Tweet was a must ! By many esteemed leaders ! But where r the voices for these men getting lynched n losing lives every other day ! Humble request ! Leaders , your voice matters ! It could save lives ! N matches r being won anyway! #GoIndia #Jaihind
— Gauahar Khan (@GAUAHAR_KHAN) June 24, 2019
इस तरह बॉलीवुड एक्ट्रेस और बिग बॉस विनर गौहर खान (Gauhar Khan) ने झारखंड की मॉब लिंचिंग की घटना को लेकर अपना गुस्सा निकाला है और नेताओं पर अपना निशाना साधा है.
देखें Video:
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं