बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) ने गुरुवार को एक चुनावी रैली में कहा था कि हम सुनिश्चिच करेंगे कि पूरे देश में एनआरसी लागू हो. हम बौद्धों, हिंदुओं और सिखों को छोड़कर बाकी सभी घुसपैठियों को देश से बाहर करेंगे. अमित शाह के इस बयान पर हर ओर से गुस्सा जाहिर हो रहा है और बॉलीवुड भी बढ़-चढ़कर इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है. पूजा भट्ट (Pooja Bhatt), सोनी राजदान (Soni Razdan), ओनिर (Onir) और स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) के बाद अब बॉलीवुड एक्ट्रेस और बिग बॉस विनर गौहर खान (Gauahar Khan) ने भी अपना गुस्सा ट्विटर पर जाहिर किया है. गौहर खान ने BJP से पूछा है कि क्या मुस्लिम, ईसाई और पारसी देश के नागरिक नही हैं.
This clearly states their agenda !!! Why @BJP4India Muslims are not citizens of india ?? Parsis are not Indians ?? Christians are not Indians ???? I'm shocked at how blatantly divisive you r ?? But we have faith in the ppl of my country ! Hindu Muslim Sikh isaai ! #brothers https://t.co/rcuiwZpjKn
— Gauahar Khan (@GAUAHAR_KHAN) April 11, 2019
11 अप्रैल को लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के पहले चरण के मतदान हुए थे और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) ने एक रैली में यह बात कही थी. लेकिन उसके बाद तो सोशल मीडिया पर इसे लेकर जबरदस्त रिएक्शन आया है और पार्टी पर देश को तोड़ने के आरोप तक लगाए जा रहे हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस गौहर खान (Gauahar Khan) ने अपने ट्विटर एकाउंट पर लिखा हैः 'इससे साफ तौर पर उनका एजेंडा साफ हो जाता है. बीजेपी (BJP) क्या मुस्लिम देश के नागरिक नहीं? पारसी भारतीय नहीं? ईसाई भी भारतीय नहीं? मैं यह देखकर हैरान हूं कि आपकी सोच कितनी विभाजनकारी है? लेकिन मुझे अपने देश के लोगों में भरोसा है. हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई, हम सब हैं भाई-भाई.'
We will ensure implementation of NRC in the entire country. We will remove every single infiltrator from the country, except Buddha, Hindus and Sikhs: Shri @AmitShah #NaMoForNewIndia
— BJP (@BJP4India) April 11, 2019
अमित शाह के NRC पर दिए गए बयान को लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस ने उठाया सवाल, लिखा- यह बहुत गलत
गौहर खान (Gauahar Khan) बॉलीवुड के साथ ही टेलीविजन का भी जाना-पहचाना चेहरा है. गौहर खान ने 'बिग बॉस 7 (Bigg Boss 7)' जीता था. गौहर खान ने बॉलीवुड में अपना एक्टिंग डेब्यू 'रॉकेट सिंहः सेल्समैन ऑफ द ईयर (2009)' से किया था. गौहर खान 'गेम', 'इशकजादे', 'फीवर', 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' और 'बेगम जान' जैसे फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. गौहर खान सोशल मीडिया पर बहुत ही बेबाकी से अपनी राय भी रखती हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं