देश इस समय गर्मी की मार झेल रहा है, ऐसे में देश के कई इलाकों में सूखे से लोग पानी के लिए तड़प रहे हैं. सूखा प्रारम्भिक चेतावनी प्रणाली (डीईडब्ल्यूएस) के अनुसार, देश का लगभग 42 प्रतिशत हिस्सा असामान्य रूप से सूखे की मार झेल रहा है. जो पिछले साल की तुलना में करीब छह प्रतिशत ज्यादा है. ऐसे में बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) ब्रिटेन के अंतर्राष्ट्रीय मानवीय राहत संगठन खालसा एड (Khalsa Aid) के साथ जुड़े. उन्होंने सूखे की मार झेल रहे वेले गांव में लोगों को संगठन के साथ मिलकर पेय जल उपलब्ध कराया. बता दें इन दिनों तेलंगाना (Telangana), आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, गुजरात और राजस्थान के अलावा महाराष्ट्र (Maharashtra) भी सूखे से प्रभावित हैं.
सलमान खान की छोटे पर्दे पर वापसी, 'नच बलिए 9' में एक्स कपल्स को लाएंगे एक साथ!
As Maharashtra is facing severe drought this year again,Our @Khalsa_Aid team is in Nashik to provide water relief & everyday 125000 litres of water is distributed in villages and supplied to the villagers through common wells. @KapilSharmaK9 @RandeepHooda @MikaSingh @RaviSinghKA pic.twitter.com/yIfOBRaRAJ
— Amarpreet Singh (@amarpreet_ka) June 11, 2019
एक्टर रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह सरकार से सूखा पीड़ितों के लिए 'स्थायी समाधान ढूंढने' का अपील करते नजर आ रहे हैं. रणदीप रणदीप (Randeep Hooda) ने वीडियो में कहा, 'मैं वेले गांव (नासिक) में हूं. यहां पानी की बहुत कमी है, खासकर पीने के पीनी की बहुत कमी हैं...सारे कुएं सूख चुके हैं. यहां पर यह हर गर्मी की एक गंभीर समस्या है. '
There is a major shortage of water all over the country.. in #Maharashtra near #Nashik village #Vele with @khalsaaid_india volunteers trying to do our bit #EveryDropCounts be as prudent as you can @Khalsa_Aid #SaveWater @narendramodi @PrakashJavdekar @Dev_Fadnavis @amarpreet_ka pic.twitter.com/89TuAEhokK
— Randeep Hooda (@RandeepHooda) June 9, 2019
रणदीप (Randeep Hooda) ने आगे कहा, 'खालसा एड (Khalsa Aid) की टीम यहां है. हर रोज 25 से 30 पानी के टैंकर उपलब्ध कराकर ये लोग देश के लिए बहुत ही अच्छा काम कर रहे हैं. मैं सरकार से आग्रह करता हूं कि वह इस पर नजर डालें और इन लोगों की सहायता करें व कोई स्थायी समाधान निकालें. यहां कई सारे बांध हैं, लेकिन इससे लोगों को मदद नहीं मिल रही है.'
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं