बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की फिल्म 'तान्हाजीः द अनसंग वॉरियर (Tanhaji: The Unsung Warrior)' यूं तो बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है लेकिन अब इस फिल्म को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी में टैक्स फ्री कर दिया है. अजय देवगन (Ajay Devgn) ने अपनी फिल्म को देश के सबसे बड़े राज्य में टैक्स फ्री करने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ट्वीट कर आभार व्यक्त किया. कई लोग 'तान्हाजीः द अनसंग वॉरियर (Tanhaji: The Unsung Warrior)' को यूपी में टैक्स फ्री किए जाने पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. बॉलीवुड एक्टर और प्रोड्यूसर कमाल आर खान (Kamaal R Khan) ने योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) द्वारा लिए इस फैसले को लेकर अपना विरोध जताया है.
Very dirty politics is going on in the country right now. Film #Tanhaji has nothing to do with UP still its tax free in the state. It's 200% misuse of tax payers money. Producers have already said that it has nothing to do with reality and it's 100% fiction. Then why tax free?
— KRK (@kamaalrkhan) January 14, 2020
कमाल आर खान ने फिल्म 'तान्हाजीः द अनसंग वॉरियर (Tanhaji: The Unsung Warrior)' को उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री किए जाने पर अपने ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया है और उन्होंने यूपी सरकार (UP Government) के इस फैसले को गलत बताया है. कमाल आर खान (Kamaal R Khan Twitter) ने ट्वीट करते हुए लिखा, "हमारे देश में इस समय बहुत खराब राजनीति चल रही है. उत्तर प्रदेश के साथ फिल्म 'तान्हाजी' का कोई लेना-देना नहीं है लेकिन फिर भी राज्य में फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है. यह करदाताओं के पैसे का 200 प्रतिशत दुरुपयोग है."
राज कपूर की बेटी और श्वेता बच्चन की सासू मां का निधन, कैंसर से पीड़ित थीं ऋतु नंदा
Is this the way to run the country that if you will speak on #JNU so one party will make ur film tax free and if you won't speak so another party will make ur film tax free. These jokers are making joke of the country and we fools feel proud to support them. #AaaThoo!
— KRK (@kamaalrkhan) January 14, 2020
कमाल आर खान (Kamaal R Khan) ने आगे लिखा, "फिल्म के प्रोड्यूसर ने पहले ही कहा था कि इसका वास्तविकता से कोई लेना- देना नहीं है, यह 100 प्रतिशत कल्पना है. तो फिर टैक्स फ्री क्यों?" कमाल आर खान (Kamaal R Khan Tweet Viral) केवल यहीं नहीं रुके उन्होंने एक और ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि अगर आप जेएनयू (JNU) को लेकर बोलेंगे तो एक पार्टी आपकी फिल्म को टैक्स फ्री कर देगी और आप नहीं बोलेगे तो दूसरी पार्टी आपकी फिल्म को अपने राज्य में टैक्स फ्री करेगी. कमाल आर खान के यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं और लोग इन पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं