बॉलीवुड एक्टर और प्रोड्यूसर कमाल खान (Kamaal R Khan) अपने बेबाक बयानों के लिए जाने जाते हैं. और वो हर मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखते हैं. इस बार भी उन्होंने एक ट्वीटट किया है, जो खूब वायरल हो रहा है. कमाल खान (Kamaal R Khan) ने इस बार सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) पर निशाना साधा है. दरअसल, सोनाक्षी सिन्हा 'कौन बनेगा करोड़पति 11' (Kaun Banega Crorepati 11) में रामायण को लेकर पूछे गए एक आसान से सवाल का जवाब नहीं दे सकी थीं. इसी को लेकर सोनाक्षी सिन्हा को ट्रोल किया जा रहा है. अब कमाल खान (Kamaal R Khan) ने भी अपना रिएक्शन दिया है.
Bio of Sonakshi Sinha Ji!
— KRK (@kamaalrkhan) September 21, 2019
Father- Shatrughan
Uncles-Ram Lakshman Bharat
Brothers- Luv and Kush
Bungalow Name-Ramayan
But she doesn't know that for whom Hanuman Ji brought Sanjeevani Booti.????????????#Sonakshi #KBC2019 #KBC11
कमाल खान (Kamaal R Khan) ने लिखा: "बायो ऑफ सोनाक्षी सिन्हा जी. फादर- शत्रुघ्न सिन्हा, ब्रदर्स- लव और कुश, अंकल- लक्ष्मण भरत, बंग्ले का नाम- रामायण. लेकिन वो नहीं जानती कि हनुमान जी किसके लिए संजीवनी बूटी लाए थे." कमाल खान ने इस तरह सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) पर निशाना साधा है. अब उनका ट्वीट खूब वायरल हो रहा है. कमाल खान (KRK) के इस ट्वीट पर लोगों ने भी रिएक्शन देना शुरू कर दिया है.
कैटरीना कैफ के स्टेज पर आते ही जोर-जोर से चिल्लाने लगे सलमान खान, देखें धमाकेदार Video
This is Sonakshi Sinha after reading Ramayana.
— Keh Ke Peheno (@coolfunnytshirt) September 21, 2019
कमाल खान (Kamaal R Khan) अपने इसी अंदाज के लिए जाने जाते हैं. बता दें कि सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) हाल ही में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के शो 'कौन बनेगा करोड़पति 11 (Kaun Banega Crorepati 11)' में पहुंची थीं. शो में अमिताभ बच्चन ने सवाल किया, 'रामायण के अनुसार हनुमान किसके लिए संजीवनी बूटी लाए थे?'जिसका सीधा-सा जवाब था, 'लक्ष्मण', हालांकि सोनाक्षी इस सवाल पर कंफ्यूज हो गईं और उन्होंने इसका जवाब 'सीता' दिया. इस सवाल के लिए सोनाक्षी ने एक्सपर्ट एडवाइस की मदद ली और तब जाकर उन्होंने सवाल का सही जवाब दिया.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं