बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'लव आज कल ' (Love Aaj Kal) को लेकर सुर्खियों में हैं. गुरुवार को इस फिल्म का पहला पोस्टर भी रिलीज किया गया, जिसके बाद फैन्स की एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है. पोस्टर में कार्तिक आर्यन और सारा अली खान (Sara Ali Khan) अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं. अब इस फिल्म को लेकर बॉलीवुड एक्टर और प्रोड्यूसर कमाल आर खान (Kamaal R Khan) ने ट्वीट किया है, जो खूब सुर्खियां बटोर रहा है. उन्होंने अपने ट्वीट में फिल्म को लेकर एक खुलासा भी किया है.
मलाइका अरोड़ा सुबह-सुबह जिम जाती दिखी, फोटोग्राफर्स को देख यूं करवाया शूट- देखें एक से एक Photos
Director #ImtiazAli approached each and every actor for #LoveAajKal2 before to sign #KartikAaryan! Even Shahid kapoor refused to do this film. So let's see whether entire Bollywood was wrong and #Kartik is right?
— KRK (@kamaalrkhan) January 16, 2020
कमाल आर खान (Kamaal R Khan) ने लिखा: "डायरेक्टर इम्तियाज अली (Imtiaz Ali) ने 'लव आज कल 2' (Love Aaj Kal) के लिए कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) को साइन करने से पहले हर एक्टर के पास गए थे. जबकि, शाहिद कपूर ने भी इस फिल्म को करने से मना कर दिया. देखते हैं कि बॉलीवुड के सभी कलाकार गलत होते हैं या कार्तिक आर्यन सही होते हैं?" कमाल आर खान यानी केआरके (KRK) ने इस तरह इस फिल्म को लेकर अपना रिएक्शन दिया है. उनके ट्वीट पर फैन्स के रिएक्शन की बाढ़ आ गई है.
Bigg Boss 13: मधुरिमा की पिटाई के बाद चल नहीं पा रहे विशाल, शो चाहते हैं छोड़ना लेकिन यह है मजबूरी
बता दें कि कमाल आर खान (Kamaal R Khan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. फिल्म 'देशद्रोही' से बॉलीवुड में एंट्री करने वाले कमाल आर खान ने टीवी रिएलिटी शो 'बिग बॉस 3' में भी खूब सुर्खियां बटोरीं. इससे इतर कमाल आर खान सोशल मीडिया पर अकसर समसामयिक मुद्दों पर अपनी राय पेश करते हैं. इसके साथ ही वह बॉलीवुड फिल्म से जुड़ा सर्वे और उनका रिव्यू भी करते हैं. खास बात तो यह है कि कमाल आर खान का ट्ववीट खूब वायरल भी होता है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं