
बॉलीवुड एक्टर कमाल आर खान (Kamaal R Khan ) ने कल लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद कई ट्वीट किए थे और पांच कसमें भी खा ली थीं. कमाल आर खान (KRK) के ट्वीट आना बरकरार हैं और उन्होंने अब पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और अमित शाह (Amit Shah) को लेकर ये बात कही है. हालांकि उन्होंने राजनीति पर ट्वीट नहीं करने की कसम खाई थी, लेकिन वे खुद को ज्यादा समय तक इससे रोक नहीं सके और फैन्स ने इसे लेकर उनसे सवाल भी पूछा है. बॉलीवुड एक्टर कमाल आर खान (Kamaal R Khan) ने अमित शाह (Amit Shah) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की खूब तारीफ की है.
I have never seen Wafadar Insaan like Amit Shah Ji. He is the real strength of Modi Ji.
— KRK (@kamaalrkhan) May 23, 2019
अनुराग कश्यप की बेटी को रेप की धमकी, पीएम से बोले- सर बताएं कैसे निबटें आपके फॉलोअर्स से...
बॉलीवुड एक्टर कमाल आर खान (Kamaal R Khan) ने अमित शाह और नरेंद्र मोदी को लेकर ट्वीट किया हैः 'मैंने अमित शाह जी से ज्यादा वफादार इनसान नहीं देखा. मोदी जी की असली ताकत वही हैं.' इस तरह उन्होंने बीजेपी के दोनों ही नेताओं की जमकर तारीफ की है.
Today I do make 5 promises for next 5 years.
— KRK (@kamaalrkhan) May 23, 2019
1)won't watch news channels.
2)won't tweet about politics.
3)won't say word against BJP
4) Everyday will say that Amit Shah and Narendra Modi are Baap of politics.
5)Won't read and reply to any political tweet
बॉलीवुड एक्टर और प्रोड्यूसर कमाल आर खान (Kamaal R Khan) ने बीजेपी के इस शानदार प्रदर्शन पर एक और ट्वीट भी किया था जिसमें पांच कसमें खाई थीं. उन्होंने लिखा: 'आज मैंने अगले पांच साल के लिए पांस कसमें खाई हैं.
1. समाचार चैनल नहीं देखूंगा.
2. राजनीति के बारे में कोई ट्वीट नहीं करूंगा.
3. बीजेपी के खिलाफ एक शब्द नहीं कहूंगा.
4. रोजाना कहूंगा कि अमित शाह और नरेंद्र मोदी पॉलिटिक्स के बाप हैं.
5. किसी भी राजनैतिक ट्वीट को न तो पढ़ूंगा और न ही रिप्लाई करूंगा.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं