उत्तर प्रदेश में इस बार दसवीं और बारहवीं में हिंदी विषय में 10 लाख छात्र फेल हो गए हैं. यही नहीं गणित में फेल होने वाले छात्रों की संख्या भी काफी ज्यादा है. 26 अप्रैल को यूपी बोर्ड का रिजल्ट आया था. यूपी बोर्ड के इस रिजल्ट को लेकर हर ओर से रिएक्शन आ रहे हैं. यूपी बोर्ड (UP Board) के इन नतीजों को देखकर लोग हैरान भी हैं और अभिभावक परेशान. बॉलीवुड एक्टर और प्रोड्यूसर कमाल आर खान (Kamaal R Khan) ने इन नतीजों के बहाने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर निशाना साधा है और कमाल आर खान (Kamaal R Khan) कहा है कि बच्चों के फेल होने से मां-बाप परेशान होते हैं.
10 lakh students are failed in UP in 2019 exams. Who is responsible? Nobody! Because students know well that they can sell tea and Pakaudas and proudly call themselves Deshbhakts. I really feel sorry for their parents. Because parents never want to see their children failed.
— KRK (@kamaalrkhan) May 1, 2019
अक्षय कुमार से जर्नलिस्ट ने वोट नहीं देने पर पूछा सवाल, हैरान कर देगा उनका जवाब- देखें Video
बॉलीवुड एक्टर कमाल आर खान (Kamaal R Khan) ने उत्तर प्रदेश में 10 लाख बच्चों के फेल होने को लेकर ट्वीट किया और लिखाः 'यूपी में 2019 की परीक्षाओं में 10 लाख छात्र फेल हो गए. कौन जिम्मेदार है? कोई नहीं! क्योंकि छात्र अच्छे से जानते हैं कि वे चाय और पकौड़ा बेच सकते हैं और खुद को गर्व से देशभक्त भी कह सकते हैं. मुझे उनके माता-पिता के लिए दुख होता है. क्योंकि माता-पिता कभी नहीं चाहते कि उनके बच्चे फेल हों.' इस तरह कमाल आर खान ने अभिभावकों के दर्द का इजहार किया है.
नेहा कक्कड़ ने अजय देवगन के गाने पर किया धांसू डांस, फैंस का कुछ यूं आया रिएक्शन, देखें Video
बॉलीवुड एक्टर कमाल आर खान (Kamaal R Khan) लोकसभा चुनाव में वोटिंग के लिए विदेश से मुंबई आए थे और वोट डालने के बाद उन्होंने अपनी फोटो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी. कमाल आर खान (Kamaal R Khan) को पहचान बिग बॉस में उनके अंदाज की वजह से मिली थी और उन्होंने 'देशद्रोही' नाम से एक फिल्म भी बना रखी है. कमाल आर खान फिल्म रिव्यू का एक यूट्यूब चैनल भी चलाते हैं. कमाल आर खान अपने बेबाक ट्वीट्स के लिए सोशल मीडिया पर पहचाने जाते हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं