कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. इस तस्वीर में वो अपने बेटे महाआर्यमन सिंधिया के साथ नजर आ रहे हैं. ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) की इस तस्वीर पर अब बॉलीवुड एक्टर और प्रोड्यूसर कमाल खान (Kamaal R Khan) ने भी अपना रिएक्शन दिया है. उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) और उनके बेटे की वायरल तस्वीर पर ऐसा रिएक्शन दिया, जो इस समय सुर्खियां बटोर रहा है. कमाल खान (Kamaal R Khan) के इस ट्ववीट पर लोगों के जमकर रिएक्शन भी आ रहे हैं.
Congratulations! He is handsome and looks like a star. So let him become actor. https://t.co/FsqC6Z3Txi
— KRK (@kamaalrkhan) 19 मई 2019
कमाल खान (Kamaal R Khan) ने लिखा: "बधाई हो! वह बहुत हैंडसम है और एक स्टार की तरह दिख रहा है. उसे अभिनेता बनने दें." बॉलीवुड एक्टर और प्रोड्यूसर कमाल खान ने इस तरह ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) की इस वायरल तस्वीर पर अपनी रिएक्शन दिया है. उन्होंने अपने रिएक्शन में उनके बेटे के एक्टर बनाने की बात की है. कमाल खान के इस ट्वीट पर लोगों ने भी अपनी राय दी है.
Exit Poll में मोदी सरकार की वापसी पर इस बॉलीवुड एक्टर का तंज, बोले- दिन में ख्वाब देखने दो बुरा...
I feel extremely proud as a father today that my son @AScindia graduates from @Yale University. A special moment for the entire family.
— Jyotiraditya Scindia (@JM_Scindia) 19 मई 2019
Proud to be by your side as you graduate, son! #yalecollege #classof2019 pic.twitter.com/kt8ELVqmtm
मध्य प्रदेश की गुना सीट से लोकसभा उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने ट्वीट किया था: "मैं एक पिता के तौर पर आज बहुत गर्व महसूस कर रहा हूं कि मेरे बेटे ने येल यूनिवर्सिटी (Yale University) से अपना ग्रेजुएशन पूरा कर लिया है. यह पूरे परिवार के लिए स्पेशल पल है." ज्योतिरादित्य सिंधिया के इसी ट्वीट पर कमाल खान (Kamaal R Khan) ने अपना रिएक्शन दिया है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं