विज्ञापन
This Article is From Mar 08, 2025

निधन के 9 दिन बाद मिला था एक्टर और उनकी पत्नी का शव! किस वजह से हुई मौत, अब हुआ खुलासा

ऑस्कर विनर एक्टर जीन हैकमैन अपनी पत्नी बेट्सी अराकावा की मौत की वजह सामने आ गई है.

निधन के 9 दिन बाद मिला था एक्टर और उनकी पत्नी का शव! किस वजह से हुई मौत, अब हुआ खुलासा
नई दिल्ली:

दो बार ऑस्कर जीतने वाले एक्टर जीन हैकमैन अपनी पत्नी और पालतू कुत्ते के साथ अपने न्यू मैक्सिको स्थित घर में मृत पाए गए थे. रिपोर्ट्स के अनुसार, दो रखरखाव कर्मचारियों ने हैकमैन और अराकावा के शवों को उनके घर के अलग-अलग हिस्सों में पाया. अराकावा बाथरूम के फर्श पर पड़ी मिलीं, उनके पास एक खुली हुई प्रिस्क्रिप्शन वाली गोली की बोतल और बिखरी हुई गोलियां थीं.  वहीं हैकमैन को रसोई के बगल में मिट्टी के कमरे में पाया गया, उनके पास उनका धूप का चश्मा था. ऐसा लग रहा था कि दोनों ज़मीन पर गिरे हुए थे. इसके अलावा, बाथरूम की कोठरी में अराकावा के शव के पास एक मृत डॉग पाया गया, जबकि वैराइटी के अनुसार, संपत्ति पर दो स्वस्थ डॉग पाए गए थे. वहीं हाल ही में अधिकारियों ने बताया था कि हैकमैन का निधन शव मिलने से 9 दिन पहले हो चुका था. लेकिन अब जीन हैकमैन की मृत्यु का कारण आधिकारिक तौर पर उनकी पत्नी बेट्सी अराकावा के साथ उनके निधन के बाद जारी किया गया है. 

न्यू मैक्सिको के मेडिकल इन्वेस्टिगेटर कार्यालय ने बताया कि बेट्सी अराकावा की मौत हंटावायरस पल्मोनरी सिंड्रोम के कारण हुई, जो एक दुर्लभ और संभावित रूप से घातक बीमारी है. दूसरी ओर, हैकमैन की मृत्यु दिल से जुड़ी बीमारी और अल्जाइमर से संबंधित जटिलताओं के कारण हुई, उनकी मृत्यु को नेचुरल कारणों से हुई माना गया.

मेडिकल इन्वेस्टिगेटर की रिपोर्ट ने यह भी संकेत दिया कि हैकमैन के पेसमेकर ने आखिरी बार 18 फरवरी को गतिविधि दर्ज की गई थी, जिससे अधिकारियों ने निष्कर्ष निकाला कि उनकी "संभवतः 18 फरवरी के आसपास मृत्यु हो गई." जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि 26 फरवरी को एक्टर और उनकी पत्नी का शव बरामद हुआ था. इसके चलते जीन हैकमैन की मृत्यु उनकी पत्नी बेट्सी अराकावा की मृत्यु के एक सप्ताह बाद चूहों में पाए जाने वाले वायरस के कारण हुई.

न्यू मैक्सिको के मुख्य चिकित्सा परीक्षक डॉ. हीथर जेरेल ने उल्लेख किया कि हैकमैन की अल्जाइमर बीमारी के कारण, यह संभव है कि वह अपनी पत्नी की मृत्यु से अनजान रहे हों. शव परीक्षण से पता चला कि हैकमैन का पेट खाली था, हालांकि वह निर्जलित नहीं दिख रहा था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com