 
                                            - बॉबी देओल ने अपने अगले प्रोजेक्ट के लिए लगभग पंद्रह किलो वजन कम कर एक नए और अलग अवतार में खुद को तैयार किया है.
- उनके नए लुक में लंबे बाल, दाढ़ी, मूंछें और मैरून रंग की शर्ट तथा जैकेट शामिल हैं, जो उनके सॉल्ट-एंड-पेपर लुक को दर्शाते हैं.
- बॉबी देओल नेटफ्लिक्स की डायरेक्टोरियल सीरीज शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के साथ नजर आएंगे.
बॉबी देओल आज बॉलीवुड के सबसे शानदार अभिनेताओं में से एक हैं. 90 के दशक में दिलों की धड़कन रहे बॉबी आज भी फैंस के दिलों पर राज करते हैं. उन्होंने न सिर्फ शानदार किरदार निभाए और बेहतरीन अभिनय किया, बल्कि अपनी शानदार फिटनेस ट्रांसफॉर्मेशन से भी सबको हैरान किया है. अब खबर है कि बॉबी अपने अगले प्रोजेक्ट के लिए कुछ बड़ा करने जा रहे हैं. हमें उनके नए लुक की कुछ खास तस्वीरें मिली हैं, जिनमें वह लंबे बाल, दाढ़ी और मूंछों में नजर आ रहे हैं. उन्होंने मैरून रंग की शर्ट और जैकेट पहनी है. उनका सॉल्ट-एंड-पेपर लुक इतना आकर्षक है कि आप उनके दीवाने हो जाएंगे. वह सचमुच उम्र के साथ और निखर रहे हैं.
प्रोजेक्ट से जुड़े एक करीबी सूत्र ने बताया, “बॉबी इस बार बिल्कुल अलग और नए अवतार में दिखेंगे, जो उनके पिछले किरदारों से काफी अलग है. इस किरदार के लिए उन्होंने करीब 15 किलो वजन कम किया है, क्योंकि यह रोल कुछ खास और बड़ा है.” इस तरह का ट्रांसफॉर्मेशन सुनकर फैंस में उत्साह बढ़ गया है. सभी यह देखने के लिए बेताब हैं कि बॉबी इस बार क्या कमाल करने वाले हैं. बॉबी हाल ही में हाउसफुल 5 में नजर आए थे, जहां उनका छोटा सा किरदार (किलर के रूप में) भी लोगों को खूब पसंद आया. इसके अलावा, कंगुवा और रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल में उनके अबरार के रोल ने खूब सुर्खियां बटोरीं और एक ट्रेंड शुरू किया.


बॉबी अब शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की डायरेक्टोरियल नेटफ्लिक्स सीरीज बास्टर्ड्स ऑफ बॉलीवुड में नजर आएंगे. इसके साथ ही वह वाईआरएफ की फिल्म अल्फा में भी दिखेंगे, जिसमें आलिया भट्ट और शरवरी लीड रोल में हैं. यह फिल्म क्रिसमस 2025 में रिलीज होगी और यह पहली बार होगा जब दो अभिनेत्रियां एक एक्शन फिल्म में मुख्य भूमिका निभाएंगी. बॉबी के इस नए लुक और प्रोजेक्ट्स को लेकर फैंस का उत्साह चरम पर है!
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
