बॉबी देओल ने अपने अगले प्रोजेक्ट के लिए लगभग पंद्रह किलो वजन कम कर एक नए और अलग अवतार में खुद को तैयार किया है. उनके नए लुक में लंबे बाल, दाढ़ी, मूंछें और मैरून रंग की शर्ट तथा जैकेट शामिल हैं, जो उनके सॉल्ट-एंड-पेपर लुक को दर्शाते हैं. बॉबी देओल नेटफ्लिक्स की डायरेक्टोरियल सीरीज शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के साथ नजर आएंगे.