Bade Miyan Chote Miyan Box Office Collection Day 7: 11 अप्रैल को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की बड़े मियां छोटे मियां की हर चरफ चर्चा सुनने को मिल रही है. जहां फिल्म को मिक्स रिव्यू मिले थे तो वहीं बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई मैदान, आवेशन और वर्षानगलक्कु से ज्यादा BMCM का कलेक्शन देखने को मिला. लेकिन अब सात दिनों का बड़े मियां छोटे मिया की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट आ गई है, जो कि कुछ लोगों को परेशान कर सकती है.
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, बड़े मियां छोटे मियां ने सातवें दिन 2.50 करोड़ का कलेक्शन हासिल किया है. वहीं सात दिनों में भारत में कमाई 48.20 करोड़ की कमाई पूरी हो गई है. हालांकि दूसरे वीकेंड से पहले ही यह आंकड़ा 50 करोड़ पार हो जाएगा. जबकि वर्ल्डवाइड देखें तो BMCM का कलेक्शन 83 करोड़ पार का हो गया है. जो कि दूसरे वीकेंड 100 करोड़ पार की कमाई हासिल कर लेगा.
6 दिनों में कलेक्शन देखें तो पहले दिन 15.65 करोड़ की ओपनिंग अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ ने की थी. दूसरे दिन यह आंकड़ा 7.6 करोड़ पर जा पहुंचा, जिसमें 50 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली. तीसरे दिन यह आंकड़ा 8.5 करोड़ तक जा पहुंचा. चौथे दिन 9.05 करोड़ की कमाई फिल्म ने हासिल की. वहीं पांचवे दिन 2.5 करोड़ का कलेक्शन अपने नाम किया. जबकि छठे दिन 2.4 करोड़ की कमाई के साथ 4 करोड़ की गिरावट देखने को मिली.
बता दें, अली अब्बास जफर द्वारा डायरेक्ट की गई बड़े मियां छोटे मियां में टाइगर श्रॉफ, पृथ्वीराज सुकुमारन, टाइगर श्रॉफ, मानुषी छिल्लर, अलाया एफ और सोनाक्षी सिन्हा नजर आ रहे हैं. जबकि फिल्म का बजट 350 करोड़ का बताया जा रहा है, जो फिल्म कमा पाएगी या नहीं यह भी सवाल खड़ा हो गया है.
जानें कैसी है Akshay Kumar और Tiger Shroff की बड़े मियां छोटे मियां
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं