
39 साल की हुईं बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
फैमिली एंड फेंड्स के साथ बिपाशा ने मनाया 39वां जन्मदिन
बिपाशा की मां और बहन ने उनके जन्मदिन को बनाया खास
शादी के बाद फिल्मों से दूर हुईं बिपाशा
क्या.. कभी सड़क पर गाना गा रहे हैं तो कभी पोंछा लगा रहे हैं बिपाशा बसु के पति?
बिपाशा बसु कुछ ऐसे कर रही हैं अपने हसबैंड करण सिंह ग्रोवर को Miss
करण सिंह ग्रोवर ने सेलिब्रेशन का वीडियो साझा कर, पत्नी को जन्मदिन की बधाई दी है.
मालूम हो कि बिपाशा का जन्म 7 जनवरी, 1979 को नई दिल्ली में एक बंगाली परिवार में हुआ था. उनकी परवरिश कोलकाता में हुई है. उनके पिता हीरक एक सिविल इंजीनियर जबकि मां ममता बसु एक हाउस वाइफ हैं. उनकी बड़ी बहन का नाम बिदिशा और छोटी बहन विजेयता बसु है.
पति को खुलेआम KISS करती दिखीं बिपाशा, शेयर की लवी-डवी मोमेंट्स की PHOTOS
साल 1996 में एक होटल में मॉडल मेहर जेसिया (अर्जुन रामपाल की पत्नी) की नजर बिपाशा पर पड़ी और उन्होंने बिपाशा को मॉडलिंग करने की सलाह दी. मॉडलिंग की दुनिया में खासी पहचान बनने के बाद उन्होंने साल 2001 में अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'अजनबी' के जरिए बॉलीवुड में कदम रखा. इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर का बेस्ट फीमेल डेब्यू का अवॉर्ड दिया गया था.
फिल्म में अपनी बोल्डनेस के लिए मशहूर हुईं बिपाशा का नाम डिनो मोरिया, जॉन अब्राहिम और हरमन बावेजा के साथ जोड़ा. साल 2014 में बिपाशा की जोड़ी करण सिंह ग्रोवर के साथ फिल्म 'अलोन' में जमी. इस फिल्म के बाद बिपाशा-करण का प्यार परवान चढ़ा और दोनों ने अप्रैल 2016 को शादी कर ली. 2014 से अब तक बिपाशा की कोई भी फिल्म नहीं आई.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं