
बिग बॉस में नजर आ चुकीं एली अवराम
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कपिल शर्मा के साथ नजर आ चुकी हैं एली
मिकी वायरस से किया था करियर शुरू
अब मिल गई है क्वीन
Video : बड़े शहर में लोग नहीं पैसा अहम : कंगना रनोट
यह भी पढ़ें : Viral Photos: जयपुर में कुछ यूं 'झांसी की रानी' बनी नजर आ रही हैं कंगना रनोट
अब खबर आई है कि ‘क्वीन’ के तमिल और कन्नड़ वर्जन में एली अवराम लीजा हेडन वाला रोल निभाएंगी जबकि कन्नड़ और मलयालम में शिबानी दांडेकर के हाथ वह रोल लगा है. प्रोड्यूसर मनु कुमारन का कहना है, “हमने स्क्रिप्ट में कई बदलाव किए हैं इसलिए फिल्म हर भाषा में थोड़ी हटकर होगी. हमने शुरू में एमी जैक्सन से बात की थी लेकिन बाद में पता चला कि कैरेक्टर को खास तरीके से दिखना होगा. एली अवराम और शिबानी दांडेकर फिल्म में फ्रेशनेस लेकर आएंगी.” फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग कल से फ्रांस में शुरू होने जा रही है. इन फिल्मों में लीड रोल में तमन्ना भाटिया, काजल अग्रवाल, मंजीमा मोहन और पारुल यादव नजर आएंगी.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...