बिग बॉस का सीजन 13 (Bigg Boss 13) रोजाना अपने दर्शकों के लिए खूब मनोरंजन लेकर आता है. शो में रश्मि देसाई की खाना बनाने को लेकर सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) से लड़ाई हो गई. जिसके बाद रश्मि पूरी रात रोईं, हालांकि, अब इसका बदला रश्मि, सिद्धार्थ से बखूबी ले सकती हैं. दरअसल, हाल ही में बिग बॉस के अपकमिंग एपिसोड को लेकर एक खुलासा हुआ है. जल्द ही एक टास्क जीतने पर सिद्धार्थ, रश्मि देसाई (Rashami Desai) के गुलाम बन जाएंगे. इस बात की जानकारी बिग बॉस खबरी ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट के जरिए दी है.
बिग बॉस खबरी (Bigg Boss Khabari) ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शनिवार को आने वाले एपिसोड के बारे में बताते हुए लिखा, 'पारस छावड़ा और माहिरा शर्मा जहां शनिवार को डेट पर जाएंगे, वहीं रश्मि देसाई (Rashami Desai), सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) के खिलाफ एक टास्क जीत जाएंगी. जिसके बाद सिद्धार्थ शो में बिग बॉस के अगले आदेश तक रश्मि देसाई के गुलाम बनेंगे.'
Viral Video: नेहा कक्कड़ ने नए अंदाज में TikTok पर मचाई धूम, देखें उनके 5 बेहतरीन वीडियो
बता दें, बिग बॉस 13 में दो दिन पहले रोटी बनाने को लेकर सिद्धार्थ (Siddharth Shukla) और रश्मि में झगड़ा हो गया था. इसके अलावा घर में उनके साथ दूसरों के बढ़ते तनाव से भी रश्मि (Rashami Desai) काफी परेशान नजर आ रही हैं. इससे इतर इस हफ्ते चारों नॉमिनेट सदस्यों में से दलजीत कौर घर से बाहर हो सकती हैं. हालांकि, ये खबर कितनी सच है, इसका अंदाजा लगाना अभी मुश्किल है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं