एक्ट्रेस कल्कि ने एक्स हसबैंड अनुराग कश्यप की फिल्म 'देव डी' से बॉलीवुड डेब्यू किया था. कल्कि अपनी डेब्यू फिल्म से ही लोगों की नजरों में आ गई थीं. फिल्म में कल्कि की एक्टिंग को फिल्म क्रिटिक्स और दर्शकों का शानदार रिस्पॉन्स मिला था, लेकिन जानकर हैरानी होगी कि डेब्यू फिल्म के हिट होने के बाद भी कल्कि अगले दो साल तक बेरोजगार रही थीं. मतलब एक्ट्रेस को दो सालों तक किसी भी फिल्म में काम नहीं मिला था. अब एक इंटरव्यू में कल्कि ने अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ पर शॉकिंग खुलासे किये हैं.
तंगी में खाया वड़ा पाव, लोकल ट्रेन में किया सफर
कल्कि ने इस इंटरव्यू में अपनी शादी और एक्स हसबैंड अनुराग कश्यप संग काम करने पर भी बात की और साथ ही अपने बुरे दिनों को याद किया. एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में बताया, 'देव डी के बाद ना जानें क्या हुआ कि मुझे 2 साल तक एक भी फिल्म में काम करने का मौका नहीं मिला, जहां तक मेरा ख्याल है, देव डी के बाद मैंने जिंदगी ना मिलेगी दोबारा में काम किया था'. वहीं, एक्ट्रेस को लाइफ के एक फेज में पैसों की तंगी का भी सामना करना पड़ा था. इस पर एक्ट्रेस ने बताया, 'एक वक्त ऐसा भी आया था जिंदगी में जब मुझे सिर्फ वड़ा पाव खाकर ही अपना पेट भरना पड़ा था, मैं लोकल ट्रेन में सफर कर रही थीं.'
पैसों की खातिर करने पड़े अनचाहे काम
एक्ट्रेस ने आगे बताया, 'जब मैं लोकल ट्रेन में सफर करती थी, तो लोग मुझे देखकर शॉक्ड हो जाते थे और पूछते आपका बॉडीगार्ड कहां है'. एक्ट्रेस को तंगी के कारण कई तरह के किरदार करने पड़े थे. एक्ट्रेस ने यह भी कहा कि सिर्फ पैसों की वजह से उन्होंने कई अनचाही चीजें भी कीं.
कल्कि के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस को पिछली बार साल 2023 में रिलीज हुई फिल्म 'खो गए हम कहां' में देखा गया था. इसमें वह अनन्या पांडे के साथ नजर आई थी. फिल्म को अर्जुन वैरेन सिंह ने डायरेक्ट किया था और फिल्म के प्रोड्यूसर जोया अख्तर, रीमा कागती, फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं