Ranbir Kapoor Alia Bhatt की शादी हर एक की जुबान पर है. जब फैंस दोनों की शादी को लेकर इतने एक्साइडेट हैं वहीं परिवार की तो खुशी का ठिकाना ही नहीं है. स्टार कपल की शादी के लिए मेहमानों की लंबी लिस्ट है और सभी एक-एक करके शादी फंक्शन का हिस्सा बन रहे हैं. बीते दिन करीना, करिश्मा, नीतू कपूर, रिद्धिमा सहानी, महेश और पूजा भट्ट नजर आए थे. वहीं हल्दी के फंक्शन की भी गेस्ट लिस्ट लंबी है.
रणबीर आलिया की शादी का क्रेज लोगों में साफ दिखाई दे रहा है हाल ही में सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं जहां एक तरफ आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान नजर आईं वहीं दूसरी तरफ आलिया की बहन शाहीन भट्ट, निखिल नंदा, नव्या नंदा और आलिया की खास दोस्त आकांक्षा रंजन कपूर की तस्वीरें नजर आईं हैं.
बताया जा रहा है की आलिया और रणबीर 14 अप्रैल को शादी के बंधन में बंध जाएंगे. यह शादी रणबीर कपूर के घर वास्तु में होगी. सोर्स की माने तो तकरीबन 3 बजे तक दोनों सात फेरे लेंगे. बताया जा रहा है की शादी में परिवार और खास दोस्त ही शामिल होंगे. वहीं अब फैंस को दोनों की वेडिंग फोटोज़ का इंतजार रहेगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं