विज्ञापन

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच थाईलैंड में छुट्टी मना रही थीं भारती सिंह? सोशल मीडिया पर हुईं ट्रोल तो रोते-रोते बताया सच

भारती सिंह ने सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल कर रहे लोगों से सीधी बात की और बताया कि वह उस वक्त देश से बाहर क्यों थीं.

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच थाईलैंड में छुट्टी मना रही थीं भारती सिंह? सोशल मीडिया पर हुईं ट्रोल तो रोते-रोते बताया सच
भारती सिंह ने ट्रोलर्स को दिया जवाब
नई दिल्ली:

कॉमेडियन भारती सिंह को भारत-पाकिस्तान तनाव के दौरान थाईलैंड में होने के लिए आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. कई लोगों ने उन पर संकट के बीच छुट्टियां मनाने का आरोप लगाया. अपने नए व्लॉग में कॉमेडियन ने साफ किया कि वह बैंकॉक में प्रोफेशनल कमिटमेंट्स के लिए हैं, न कि मौज-मस्ती के लिए. भारती अपने व्लॉग में भावुक हो गईं और थाईलैंड में उनके होने के बारे में हार्श कमेंट का जवाब दिया, जबकि अमृतसर में उनका परिवार बढ़ते तनाव के बीच मुश्किलों में घिरा था.

उन्होंने कहा, “हां, शहर और देश उथल-पुथल से गुजर रहा है. लेकिन मेरा परिवार सुरक्षित है... मुझे अपने देश और सरकार पर पूरा भरोसा है... भारत एक बहुत मजबूत राष्ट्र है और इससे कोई हिला नहीं सकता... जब मैं आपके कमेंट्स पढ़ती हूं तो मुझे गुस्सा नहीं आता. मुझे बस लगता है कि आप लोग बहुत भोले हो.”

उन्होंने कहा, "मैं सभी को साफ करना चाहती हूं कि मैं यहां काम के लिए आई हूं. किसी छुट्टी के लिए नहीं. हमने 10 दिनों की शूटिंग की थी और हमने इस प्रोजेक्ट के लिए 3-4 महीने पहले ही कमिटमेंट की थी. इसके लिए बहुत सारी तैयारियां की गई हैं और आखिरी समय में किसी को छोड़ देना प्रोफेशनल नहीं है." 

आखिर में भारती रो पड़ीं और ट्रोल्स की उन आहत करने वाले कमेंट्स को याद किया, जिसमें उन पर अपने परिवार और देश के प्रति उदासीन होने का आरोप लगाया गया था. उन्होंने कहा, "मैं तनाव में आ जाती हूं और बहुत रोती हूं... और कठोर कमेंट्स मुझे प्रभावित करते हैं. मैं उन्हें अनदेखा नहीं कर सकती क्योंकि आप लोग मेरे परिवार का हिस्सा हैं... एक बार फिर, मैं कहना चाहती हूं कि मुझे अपने देश और अपनी सरकार पर भरोसा है. यह मेरा परिवार ही है जो मुझे मुश्किल समय के बीच काम करने के लिए इंस्पायर कर रहा है, क्योंकि शो चलता रहना चाहिए." 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com