हाल ही में एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की फिल्म 'भारत' (Bharat) बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई है. इस फिल्म के रिलीज होने की खुशी तो कैटरीना ने अपनी पोस्ट से पहले ही जाहिर कर दी थी. लेकिन अब फिल्म की कामयाबी की खुशी उनके सोशल मीडिया एकाउंट पर भी साफ देखी जा सकती है. आज कल एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) सोशल मीडिया पर कुछ ज्यादा ही एक्टिव रहने लगी हैं. हाल ही में कैटरीना ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से एक तस्वीर शेयर की है, जो इंटरनेट पर खूब देखी जा रही है. कैटरीना कैफ की इस तस्वीर पर फैन्स तो लगातार कमेंट कर ही रहे हैं. साथ ही एक्ट्रेस दीपिका (Deepika Padukone) और कोरियोग्राफर फराह खान (Farah Khan) ने भी कैटरीना की तस्वीर पर मजेदार कमेंट किया है.
दिशा पटानी का इंजेक्शन लगवाते हुए वीडियो हुआ वायरल, जानें क्या है वजह
दरअसल, एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने अपने हेयर स्टाइलिस्ट अमित ठाकुर के साथ इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की. इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैटरीना ने कैप्शन में लिखा, 'भैया और मैं.' कैटरीना की इस तस्वीर को जहां दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने हॉट बताया, वहीं फराह खान (Farah Khah) ने उनसे मजाकिया लहजे में पूछ ही लिया की 'कौन हैं ये क्यूट भैया?'. जैसे ही फराह खान ने कमेंट किया फैन्स ने उनके कमेंट को लाइक करना शुरु कर दिया.
बता दें इन दिनों कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ फिल्म 'सूर्यवंशी' (Sooryavanshi) की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस फिल्म में कैटरीना कई सालों बाद एक बार फिर एक्टर अक्षय कुमार के साथ नजर आएंगी. रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित फिल्म 'सूर्यवंशी' अगले साल 2020 में रिलीज होगी. कैटरीना कैफ और अक्षय कुमार की जोड़ी जब भी एक साथ आती है तो कुछ ना कुछ धमाल जरूर करती है. एक बार फिर फैन्स इन दोनों की केमिस्ट्री देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं