
पड़ोस में रहने वाले किसी शख्स पर भरोसा मत करना. खासकर तब, जब आपके घर में कोई लड़की हो. क्योंकि हम आपको बताने जा रहे हैं सच्ची घटना पर आधारित एक ऐसी डॉक्यूमेंट्री सीरीज के बारे में जो आपका दिल दहला सकती है. इस कहानी को जानने के बाद आप गैर तो छोड़ो अपनों पर भी यकीन करने से कतराएंगे. यह जरूरी नहीं है कि जो हमारे आस-पास रहता है, वो हमारे और हमारे परिवार के लिए अच्छा ही हो. बाहर वाला शख्स तो अच्छा दिखने का ढोंग करेगा ही. इसका जीता जागता उदाहरण है यह डॉक्यूमेंट्री सीरीज जो हर किसी को जरूर देखनी चाहिए.
क्या है डॉक्यूमेंट्री की कहानी?
इस डॉक्यूमेंट्री की कहानी एक आम परिवार की है, जो अपने ही नहीं बल्कि पराए रिश्तों पर भी पूरा भरोसा करता है. लेकिन यह भरोसा एक दिन उनकी पूरे परिवार को तबाह कर देता है, क्योंकि उनके पड़ोस में रहना वाला इंसान, जो भोला-भाला दिखता है, वो इनकी जिंदगी में ऐसा जहर घोलता है, जो उम्र भर के लिए उनको तड़पने के लिए छोड़ देता है. यह अच्छा दिखने वाला शख्स इस परिवार की 12 साल की बच्ची के लिए एक ऐसी खौफनाक साजिश रचता है, जो किसी के भी होश उड़ा सकती है. 70 के दशक की यह सच्ची कहानी अमेरिका के इडाहो शहर की है, जहां एक परिवार की जिंदगी में बड़ा भूचाल आता है.
कहां देख सकते हैं डॉक्यूमेंट्री?
पड़ोस में रहने वाला यह शख्स इस परिवार के इतने नजदीक आ जाता है कि वह 12 साल की बच्ची जैन ब्रॉबर्ग का भी भरोसा जीत लेता है और फिर उसको अपने शिकंजे में ले लेता है. यह शख्स पूरे परिवार को धोखे में रखता है और जैन से कहता है कि वह अब एक एलियन मिशन का हिस्सा है, जिसके लिए वह उसे दो बार किडनैप भी कर लेता है. Abducted In Plain Sight नामक इस डॉक्यूमेंट्री को स्काई बुर्गमैन ने बनाया है. इससे पहले भी वह सच्ची घटनाओं पर कई डॉक्यूमेंट्री बना चुकी हैं. यह डॉक्यूमेंट्री 1 घंटा 31 मिनट की है. साल 2017 में आई इस डॉक्यूमेंट्री को नेटफ्लिक्स पर हिंदी में भी देख सकते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं