विज्ञापन
This Article is From Feb 16, 2022

इतनी संपत्ति के मालिक थे 'बप्पी दा', इतने करोड़ का सोना और इतने गहने हैं शामिल

बप्पी लाहिरी गायक ही नहीं उन्हें पॉलिटिक्स में भी बेहद शौक रहा था. साल 2014 में लोकसभा चुनाव के मौके पर उनकी संपत्ती सोना चांदी का विवरण सामने आया.

इतनी संपत्ति के मालिक थे 'बप्पी दा', इतने करोड़ का सोना और इतने गहने हैं शामिल
इतने करोड़ के मालिक हैं बप्पी दा
नई दिल्ली:

पॉप और रॉक म्यूजिक से रू-ब-रू मशहूर बप्पी लाहिड़ी (Bappi Lahiri) का स्वास्थ्य बिगड़ने की वजह से क्रिटी केयर अस्पताल में निधन हो गया है. फैंस के दिलों पर पॉप और रॉक म्यूजिक का क्रेज़ चढ़ाने वाले बप्पी दा की इस खबर को सुन हर एक की आंखें नम हैं. क्रिकेटर युवराज सिंह, आदित्य राज, हंसल मेहता समेत कई नामी हस्तियों ने गायक को श्रद्धांजली दी है. बता दें कि बप्पी दा 69 साल के थे और पिछली साल वे कोरोना से संक्रमित भी रह चुके थे. 

कितना है सोना कितनी है चांदी
यह तो हम सभी तो पता है कि बप्पी लाहिड़ी को गोल्ड का कितना शौक था. वे अपने इसी अनोखे अंदाज के लिए जाने जाते रहे हैं. बता दें कि बप्पी रॉक स्टार अमेरिकन रॉक स्टार एल्विस प्रेसली को पसंद करते थे. उन्होंने इस रॉक स्टार को कई मौकों पर गोल्ड की चेन और सोना पहने देखा बप्पी को उनका ये अनोखा अंदाज दिल को छू गया और उन्होंने भी अपने स्टाइल में सोना पहनना शुरू किया. बताते चलें कि बप्पी को भारत का गोल्ड मैन भी कहा जाता है. 

बप्पी को था गोल्ड का शौक तो पत्नी को डायमंड का 
बप्पी लाहिरी गायक ही नहीं उन्हें पॉलिटिक्स में भी बेहद शौक रहा था. साल 2014 में लोकसभा चुनाव के मौके पर उनकी संपत्ती सोना चांदी का विवरण सामने आया. फिलहाल पुरानी रिपोर्ट के मुताबिक उस समय उनके पास 752 ग्राम सोना और 4.62 किलो चांदी रही थी. आपको बताते चलें कि बप्पी दा ही नहीं उनकी पत्नी चित्रांशी को भी गहनो का शौक है. साल 2014 में उनके पास 967 ग्राम सोना, 8.9 किलो चांदी और 4 लाख से ऊपर के डायमंड थे. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com