विज्ञापन
This Article is From Aug 04, 2015

बुसान फिल्म फेस्टिवल में जाएगी 'बजरंगी भाईजान'

बुसान फिल्म फेस्टिवल में जाएगी 'बजरंगी भाईजान'
मुंबई: सलमान खान की ईद पर रिलीज़ हुई फिल्म 'बजरंगी भाईजान' इस साल बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में जाएगी। फेस्टिवल के लिए इस फिल्म का सिलेक्शन हो चुका है।

बुसान फिल्म महोत्सव एशिया का एक प्रतिष्ठित महोत्सव माना जाता है, जिसमें बेहतरीन फिल्में प्रदर्शित होती हैं। इमेज से अलग किरदार और फिल्म करने के बाद सलमान खान को बॉक्स ऑफिस पर सफलता के साथ-साथ कई समारोहों में न्योता भी मिल रहा है। इस फिल्म ने इंसानियत का अच्छा संदेश दिया है।

'बजरंगी भाईजान' का बुसान फिल्म महोत्सव के लिए चयन होने की खबर फिल्म के निर्देशक कबीर खान ने ट्विटर पर दी है। कबीर ने ट्विट किया है कि "बजरंगी भाईजान का चुनाव बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के लिए हो चुका है, जो कि एशिया का सबसे प्रतिष्ठित समारोह माना जाता है। अब पवन और मुन्नी कोरिया जाएंगे"। फिल्म के आने के बाद ही इस तरह की प्रतिक्रिया शुरू हो चुकी थी, कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफलता के साथ-साथ सम्मान भी हासिल करेगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बजरंगी भाईजान, बुसान फिल्म फेस्टिवल, सलमान खान, कबीर खान, ट्विट, चयन, Busan International Film Festival, Bajrangi Bhaijaan, Bajrangi Bhaijaan Box Office, Kabir Khan, Salman Khan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com