
हर्षाली मल्होत्रा (Harshaali Malhotra) ने शेयर किया डांस वीडियो
खास बातें
- हर्षाली मल्होत्रा का डांस वीडियो वायरल
- 'सेल्फिश दिल टूट गया' गाने पर किया जबरदस्त डांस
- बजरंगी भाईजान में 'मुन्नी' बनी थीं हर्षाली
फिल्म ‘बजरंगी भाईजान' की ‘मुन्नी' यानी कि हर्षाली मल्होत्रा (Harshaali Malhotra) को लोग बहुत प्यार करते हैं. हर्षाली सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और आये दिन अपने वीडियो फैन्स संग साझा करती हैं. उनके द्वारा शेयर किया गया कोई भी वीडियो झट से वायरल हो जाता है. खासकर उनके डांस वीडियोज को लोग काफी पसंद करते हैं. इसी क्रम में हर्षाली (Harshaali Malhotra Dance) का एक वीडियो वायरल वायरल होने लगा है, जिसमें वे नीला सूट पहन ‘सेल्फिश दिल टूट गया' गाने पर जबरदस्त अंदाज में डांस करती हुई नजर आ रही हैं.
यह भी पढ़ें
'बजरंगी भाईजान' की मुन्नी ने शेयर की फोटो, Harshaali Malhotra की ये सादगी जीत लेगी दिल- देखें PHOTOS
बजरंगी भाईजान की मुन्नी बड़ी होकर दिखती है बेहद सुंदर, लेटेस्ट फोटो देख कर बोले फैंस - काला टीका लगा लो
Jab We Met की करीना कपूर बनीं हर्षाली मल्होत्रा, उतारी ऐसी नकल कि फैन्स बोले- बेबो फेल है...VIDEO
हर्षाली मल्होत्रा (Harshaali Malhotra Dance Video) के इस डांस वीडियो को अब तक 45 हजार से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. उनके फैंस इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन्हें बहुत ही क्यूट बता रहे हैं और उनके डांस की भी तारीफ कर रहे हैं. नीले सूट में डांस करते हुए हर्षाली बहुत प्यारी लग रही हैं. सोशल मीडिया यूजर भी हर्षाली की वीडियो पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने हर्षाली की वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, “मुन्नी तो डांस भी कर लेती है”. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा है, “बेस्ट डांस परफॉरमेंस”. इस तरह से हर्षाली (Harshaali Malhotra Video) के डांस को लोग काफी पसंद कर रहे हैं.
बजरंगी भाईजान में अपनी जबरदस्त परफॉरमेंस से करोड़ों का दिल जीतने वालीं हर्षाली मल्होत्रा (Harshaali Malhotra) अब पहले से काफी बड़ी हो चुकी हैं. वे अक्सर अपने डांस वीडियो शेयर करते हुए देखी जाती हैं. हाल ही में हर्षाली का एक वीडियो काफी वायरल हुआ था, जिसमें वे अपना 13वां जन्मदिन मनाते हुए देखी गई थीं.