विज्ञापन
This Article is From Jun 29, 2024

बजरंगी भाईजान की मुन्नी से 9 साल बाद मिले चांद नवाब, हर्षाली मल्होत्रा की हाइट देख नवाजुद्दीन सिद्धिकी भी रह गए हैरान

सलमान खान की बजरंगी भाईजान में पाकिस्तानी रिपोर्टर चांद नवाब का किरदार निभाने वाले एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दिकी की मुलाकात मुन्नी यानी हर्षाली मल्होत्रा से हुई, जिसका वीडियो सामने आया है.

बजरंगी भाईजान की मुन्नी से 9 साल बाद मिले चांद नवाब, हर्षाली मल्होत्रा की हाइट देख नवाजुद्दीन सिद्धिकी भी रह गए हैरान
बजरंगी भाईजान एक्ट्रेस हर्षाली मल्होत्रा को देख हैरान रह गए नवाजुद्दीन सिद्दिकी
नई दिल्ली:

सलमान खान की सुपरहिट फिल्मों में से एक बजरंगी भाईजान आज भी दर्शकों के फेवरेट है. कबीर खान द्वारा निर्देशित साल 2015 में आई इस फिल्म में भाईजान के अलावा करीना कपूर खान, ओम पुरी, नवाजुद्दीन सिद्दिकी और हर्षाली मल्होत्रा अहम रोल में नजर आए. कहानी थी पाकिस्तानी लड़की मुन्नी (हर्षाली मल्होत्रा) की जो सुन और बोल नहीं सकती. वह भारत में खो जाती है और उसकी मुलाकात भगवान हनुमान भक्त बजरंगी से होती है, जो उसे अपनी जान खतरें में डाल कर पाकिस्तान पहुंचाने की कोशिश करता है और पड़ोसी मुल्क में फंस जाता है. जहां उसकी मुलाकात चांद नवाब (नवाजुद्दीन सिद्दिकी) से होती है और वह उसकी मदद करता है. इस फिल्म को 9 साल बीत चुके हैं और कास्ट का लुक पूरी तरह बदल चुका है. 

इन सबमें सबसे ज्यादा जो बदलाव आया है वह हर्षाली मल्होत्रा में आया है, जो अब 16 साल की हो चुकी हैं. वहीं केवल फैंस ही नहीं बल्कि जब एक्ट्रेस की मुलाकात नवाजुद्दीन सिद्दिकी से हुई तो वह भी हैरान रह गए. वायरल वीडियो एक इवेंट का है, जिसमें हर्षाली मल्होत्रा, नवाजुद्दीन के पीछे उनसे मिलने के लिए खड़ी होती हैं और जैसी ही एक्टर उन्हें देखते हैं तो हैरानी में खड़े हो जाते हैं और कहते नजर आते हैं कि वह हाइट में कितनी लंबी हो गई हैं. 

लुक की बात करें तो हर्षाली मल्होत्रा रेड कलर के आउटफिट में नजर आ रही हैं. वहीं नवाजुद्दीन को वाइट टीशर्ट और ब्लू जैकेट में देखा जा सकता है. इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया, क्या रियूनियन है 9 साल बाद मुन्नी और बंजरंगी भाईजान के रिपोर्टर का. इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, 9 साल बीत गए फिल्म को पता ही नहीं चला. दूसरे यूजर ने लिखा, वह छोटी बच्ची के लिए खड़े हो गए इससे सिप्लिसिटी दिखती है. तीसरे यूजर ने लिखा, उनका रिएक्शन देखने लायक है. बता दें, बजरंगी भाईजान का बजट 90 करोड़ था, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 270.50 करोड़ की कमाई हासिल की थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com