प्यार का पंचनामा (Pyar Ka Panchnama) और टॉयलेट : एक प्रेम कथा (Toilet ek Prem Katha) में अपने काम का लोहा मनवा चुके अभिनेता दिव्येंदु (Divyendu) आने वाली एक वेब फिल्म 'बदनाम गली' (Badnaam Gali) में एक 'बहुत ही धार्मिक व्यक्ति' की भूमिका निभाते और पत्रलेखा (Patralekha) के चरित्र का समर्थन करते नजर आएंगे.दिव्येंदु (Divyendu) ने एक बयान में कहा, "मैं रणदीप सिंह सोढ़ी नाम का एक किरदार निभा रहा हूं. लोग उसे रानो कहते हैं. वह पंजाब के एक अच्छे परिवार से आता है, वह वास्तव में अपने जीवन के बारे में उलझन में है. वह कुछ चीजों से काफी चिढ़ है. वह एक धार्मिक इंसान है."
उन्होंने कहा कि उनके बारे में कुछ बातें हैं जो मुझे बहुत पसंद आई. अपने परिवार के साथ मतभेद के कारण, उसने दिल्ली जाने और खुद से कुछ शुरू करने का फैसला किया. फिल्म की कहानी पर, अभिनेता (Divyendu) ने कहा कि कहानी इस बारे में है कि मेरा चरित्र इस 'बदनाम गली' (Badnaam Gali) में कैसे आता है, जहां वह पत्रलेखा के चरित्र से मिलता है, जो एक सरोगेट मां की भूमिका निभा रही है.
स्टूडेंट ऑफ द ईयर की एक्ट्रेस ने देखे खुद के मीम्स, दिया कुछ ऐसा जवाब, वायरल हुआ Video
उन्होंने कहा कि कहानी उन लोग के चारों ओर घूमती है जो पत्रलेखा के बारे में अलग-अलग राय रखते हैं और सरोगेसी को नहीं समझते. रणदीप पत्रलेखा समर्थन करता है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं