Badla Box Office Collection Day 4: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) की फिल्म 'बदला' (Badla) बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा बिखेर रही है. लोगों को यह फिल्म खूब पसंद आ रही है. सोमवार को फिल्म ने करीब 3.75 करोड़ का कारोबार किया. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की फिल्म 'बदला' (Badla) ने बॉक्स ऑफिस पर (Badla Box Office Collection) पर 4 दिनों में कुल 26.50 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक, अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) की फिल्म 'बदला' (Badla) का ग्रोस कलेक्शन 36 करोड़ रुपये के पार पहुंच चुका है.
#Badla fares well in international markets... Total after Weekend 1: $ 1.710 mn [₹ 11.96 cr]. Few territories yet to report...
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 11, 2019
Fri: $ 625k
Sat: $ 650k
Sun: $ 435k
Has performed best in...
UAE+GCC: $ 680k
USA+Canada: $ 586k#Overseas
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने फिल्म 'बदला' (Badla) में जबरदस्त एक्टिंग की है. यही वजह है कि इस फिल्म को देखने सिनेमाघरों में दर्शक काफी संख्या में जुट रहे हैं. सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर फिल्म 'बदला' (Badla) को काफी अच्छे रिव्यू भी मिले थे. वर्ड टू माउथ पब्लिसीटी की वजह से भी यह फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों में खींच रही है. अमिताभ बच्चन की फिल्म ने शुक्रवार को 5.04 करोड़, शनिवार को 8.55 करोड़ और रविवार को 9.61 करोड़ का कलेक्शन किया था. इस लिहाज से देखा जाए तो सोमवार को भी फिल्म ने काफी अच्छा कारोबार किया है.
गोबर के उपले बनाती नजर आईं ये बॉलीवुड एक्ट्रेस, कैमरे से यूं छिपाया मुंह- देखें Photo
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) की जोड़ी वाली फिल्म 'बदला' (Badla) अभी होली के मौके पर और अच्छा कारोबार करेगी ऐसी सभी को उम्मीद है. इससे पहले अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) की जोड़ी वाली फिल्म 'पिंक' ने पहले वीकेंड में 21.51 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था, जो बदला फिल्म के वीकेंड कलेक्शन से कम है. वहीं साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म '102 नॉट आउट' ने पहले वीकेंड में 16.65 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. बदला (Badla) फिल्म 8 मार्च इंटरनेशनल महिला दिवस के मौके पर सिनेमा घरों में रिलीज हुई थी.
आकाश अंबानी की शादी में पहुंचा ये रॉकस्टार, टिकट खरीदकर कॉन्सर्ट देखने पहुंचे लोग- देखें Video
अमिताभ (Amitabh Bachchan) और तापसी (Taapsee Pannu) की यह फिल्म 2016 में रिलीज़ हुई स्पैनिश थ्रिलर फिल्म ‘कॉन्ट्राटिएम्पो' पर आधारित है. रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और एज्यूर एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही इस फिल्म को सुजॉय घोष ने निर्देशित किया है. वहीं गौरी खान (Gauri Khan),सुनिर खेतरपाल और अक्साई पूरी फिल्म के प्रोड्यूसर हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं