
सहदेव दिर्दो का नया वीडियो आया सामने
'बचपन का प्यार' गाने से मशहूर हुए सहदेव दिर्दो के चर्चे सोशल मीडिया पर खूब हैं. हर कोई उनके इस गाने पर रील बनाकर पोस्ट कर रहा है. इस कड़ी में क्या फैन्स और क्या सेलेब्स सभी पर 'बचपन का प्यार' गाने का खुमार चढ़ा हुआ है. हाल ही में इसी टाइटल से रैपर बादशाह ने सहदेव दिर्दो संग गाना रिलीज किया है, जो खूब वायरल हुआ था. अब सहदेव दिर्दो का फिर से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो मनी हाइस्ट का गाना बेला चाव गाते दिख रहे हैं. उनका यह वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है. सहदेव के लेटेस्ट वीडियो पर जमकर रिएक्शन आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें
जब Money Heist की लिस्बन ने किया था सुष्मिता सेन के 'चुनरी-चुनरी' गाने पर डांस, Video देख एक्ट्रेस ने यूं की थी तारीफ
किसी को फिल्म के वीडियो तो किसी को गाने से मिली शोहरत, चंद दिनों में हुए फेमस फिर अर्श से फर्श पर आ गए ये लोग
Netflix ने 2022 में दर्शकों के लिए परोसा यह गर्मागर्म मसाला, जानें कैसा रहा रिपोर्ट कार्ड
'बचपन का प्यार' फेम सहदेव दिर्दो के वीडियो को फैन पेज से शेयर किया गया है. वीडियो को हजारों व्यूज मिल चुके हैं. बीते दिनों सहदेव इंडियन आइडल सहित कई शो पर नजर आ चुके हैं. इससे उनकी लोकप्रियता का अंदाजा लगाया जा सकता है. जैसे ही उनका वीडियो सामने आया था छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने भी उनसे मुलाकात की थी.
बता दें कि बादशाह और सहदेव दिर्दो का ऑफिशियल गाना 'बचपन का प्यार' हाल ही में रिलीज हुआ है. इस गाने में सहदेव दिर्दो ने बादशाह संग परफॉर्म किया है. यह गाना यूट्यूब की ट्रेंडिंग लिस्ट में शामिल हो गाया है. इस सॉन्ग को सहदेव, बादशाह के अलावा आस्था गिल और रिको ने मिलकर गाया है. गाने के बोल बादशाह ने ही लिखे हैं. साथ ही बादशाह ने इसे अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है.