![बी प्राक की आवाज में अभिषेक सिंह के नए गाने 'दिल तोड़ के' ने यूट्यूब पर मचाया तहलका, बनाया ये रिकॉर्ड बी प्राक की आवाज में अभिषेक सिंह के नए गाने 'दिल तोड़ के' ने यूट्यूब पर मचाया तहलका, बनाया ये रिकॉर्ड](https://c.ndtvimg.com/2020-07/btg9jglo_abhishek-singh_625x300_20_July_20.jpg?downsize=773:435)
सिंगर बी प्राक (B Praak) की आवाज में नया रोमांटिक सॉन्ग 'दिल तोड़ के (Dil Tod Ke)' अपने संगीत और लिरिक्स के साथ दुनिया भर में रिकॉर्ड तोड़ रहा है. यह गाना फैन्स को काफी पसंद आ रहा है. इस वीडियो पर ध्यान देने वाली एक दिलचस्प बात यह है कि इसके रिलीज के महज 4 दिनों में ही इसे 25 मिलियन बार देखा जा चुका है. इसका पूरा श्रेय एक्टर और आईएएस अधिकारी अभिषेक सिंह को जाता है क्योंकि वीडियो में उनकी दमदार परफॉर्मेंस के कारण लोग इसे बार-बार देख रहे है. यह गाना लोगों का दिल जीत रहा है.
अभिषेक सिंह (Abhishek Singh), जिन्होंने समीक्षकों द्वारा प्रशंसित लघु फिल्म 'चार पन्द्रह' में अपने शानदार अभिनय से सभी को प्रभावित किया था, उन्होंने एक बार फिर अपने रोमांटिक पक्ष को प्रदर्शित करके खुद को एक अद्भुत कलाकार के रूप में साबित कर दिया है. इस गाने में अभिषेक ने एक ऐसे प्रेमी की भूमिका निभाई है जो दिल टूटने के दर्द से गुजर रहा है.
यह कहना गलत नहीं होगा है कि अभिषेक सिंह ने 'दिल तोड़ के (Dil Tod Ke New Song)' के वीडियो के साथ हंगामा मचा दिया है, जिसने पूरी दुनिया में संगीत प्रेमियों के दिलों को छू लिया है. प्रशंसकों और आलोचकों से समान प्रशंसा प्राप्त करते हुए, अभिषेक ने वास्तव में अपनी उपस्थिति के साथ एक पहचान बना ली है और आने वाले दिनों में कई अन्य उपलब्धियां उनका इंतज़ार कर रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं