विज्ञापन
This Article is From Sep 23, 2020

आयुष्मान खुराना का टाइम मैगजीन के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों में आया नाम, तो दीपिका पादुकोण ने यूं किया रिएक्ट

आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) का नाम दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में शामिल है.

आयुष्मान खुराना का टाइम मैगजीन के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों में आया नाम, तो दीपिका पादुकोण ने यूं किया रिएक्ट
आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) का 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में नाम हुआ शामिल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) ने इस साल टाइम मैगजीन (Time Magazine) की 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में अपनी जगह बनाई है. एक्टर आयुष्मान खुराना अपनी एक्टिंग में एक्सपेरिटमेंट करने के लिए जाने जाते हैं. फिल्म 'बधाई हो' या फिर 'ड्रीम गर्ल', उनकी फिल्में काफी रोमांचक होती हैं. 36 साल के आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की 'बधाई हो' और 'अंधाधुंध' जैसी फिल्मों को सूचीबद्ध किया गया है. इस लिस्ट में बोंग जून-हो, एक्टर माइकल बी जॉर्डन, फ्लेगबैग निर्माता फोबे वालर-ब्रिज और संगीतकार जेनिफर हडसन और सेलेना गोमेज़ शामिल हैं. आयुष्मान खुराना के प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में शामिल होने पर एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने उनके लिए एक लेख लिखा है. बता दें, एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का नाम 2018 में इस लिस्ट में आया था. 

दीपिका ने लिखा, "मुझे याद है कि आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) ने अपनी पहली फिल्म, 'विक्की डोनर' में बिल्कुल हटके किरदार किया था. इससे पहले वह कई सालों तक दूसरे तरीकों से फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा रहे थे. लेकिन आज मैं और आप, जिस कारण उनके बारे में बात कर रहे हैं, वह उस प्रभाव के कारण है, जो उन्होंने अपनी यादगार फिल्मों और प्रतिष्ठित किरदारों के माध्यम से बनाया है. जहां मेल लीड अकसर रूढ़िवादी पुरुषत्व के जाल में फंस जाते हैं, वहीं, आयुष्मान खुराना ने सफलतापूर्वक और निश्चित रूप से उन किरदारों में बदल दिया है, जो इन रूढ़िवादी सोच को चुनौती देते हैं."

दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने आगे कहा, "भारत, जिसकी आबादी 1.3 बिलियन से अधिक है, केवल कुछ ही प्रतिशत लोग अपने सपनों को जीवित होते देख पाते हैं. और आयुष्मान खुराना उनमें से एक हैं. आप शायद सोच रहे हैं, कैसे? प्रतिभा और कड़ी मेहनत से. लेकिन अधिक महत्वपूर्ण, धैर्य, दृढ़ता और निडरता है. उन लोगों के लिए एक छोटी सी अंतर्दृष्टि जो सपने देखने की हिम्मत करते हैं."

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com