आलिया और रणबीर की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' ने इस वीकेंड ग्लोबल बॉक्स-ऑफिस पर पहले नंबर की फिल्म होने का इतिहास रच दिया है. भारत की सबसे शानदार सिनेमाई पेशकश अपनी रिलीज के पहले वीकेंड में देश और दुनिया में ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 225 करोड़ रूपए की बड़ी रकम कमाने में कामयाब रही. ब्रह्मास्त्र ने सिर्फ तीन दिन में ही बॉक्स ऑफिस पर 225 करोड़ रूपए की भारी-भरकम कमाई की. इस साल की सबसे चर्चित फिल्म देश और दुनिया में हाउस फुल चल रही है. फिल्म के हिट होने से बॉलीवुड में बड़े जश्न की शुरूआत हो गई है और हिंदी फिल्म जगत को काफी समय से जिस राहत की बेहद जरूरत थी, वह आखिरकार मिल गई है.
दर्शकों ने पूरे दिल से वीएफएक्स से सुसज्जित इस फिल्म को गले लगाया है, जिस वजह से लोगों की भारी मांग पूरी करने के लिए सिनेमा मालिकों को आधी रात के बाद भी शो चलाने पड़ रहे हैं. एक्शन, रोमांस, ड्रामा और बेहद शानदार वीएफएक्स से भरपूर पूरी तरह से पारिवारिक मनोरंजन वाली यह फिल्म सभी उम्र के लोगों को भा रही है और हमारी संस्कृति का शानदार प्रदर्शन कर रही है. डायरेक्टर अयान मुखर्जी का दस साल का दूरदर्शी सफर भारतीय सिनेमा में गहरे सम्मान से भरा एक नया दौर लेकर आया है.
ब्रह्मास्त्र के शानदार प्रेरणादायी सफर के बारे में बात करते हुए डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने कहा, ‘‘मैं भारत और पूरी दुनिया के दर्शकों का बहुत शुक्रगुजार हूं जिन्होंने ब्रह्मास्त्र को बहुत ज्यादा प्यार और सहयोग दिया है. उनकी सकारात्मक ऊर्जा और मुझ में और मेरी टीम में उनके विश्वास ने ब्रह्मास्त्र के सफर को सचमुच रोमांचक, भावुक और जादुई बना दिया है. ओपनिंग वीकेंड पर मिले प्रोत्साहन ने मुझे दी गई इतनी सारी दुआओं के लिए शुक्रगुज़ार बना दिया है. मुझे उम्मीद है कि दर्शक आने वाले हफ्तों में भी फिल्म को गले लगाए रखेंगे".
स्टार स्टूडियो और धर्मा प्रॉडक्शन्स द्वारा बनाई गई 'ब्रह्मास्त्र' इस समय सिनेमाघरों में 2डी, 3डी और आईमैक्स 3डी में हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में चलाई जा रही है. फिल्म में अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, शाहरुख खान, ईपिका पादुकोण, मौनी रॉय और नागार्जुन अक्किनेनी जैसे दिग्गज सितारे नजर आए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं